नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Banks on High Alert Amid India-Pakistan Tensions)भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए वित्तीय सेवाएं विभाग (DFS) ने बैंकों को सतर्क रहने और साइबर हमलों से निपटने के लिए आंतरिक सुरक्षा प्रणालियों को मजबूत करने का निर्देश दिया है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
सीमावर्ती क्षेत्रों में एटीएम और शाखाओं में नकदी की कमी न हो, इसके लिए विशेष निगरानी की जा रही है। केनरा बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया जैसी सरकारी बैंकें क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) और साइबर सुरक्षा रणनीतियों के जरिये 24×7 निगरानी और तैयारी में जुटी हैं। बैंक अधिकारी स्थिति की रोजाना समीक्षा कर रहे हैं ताकि नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं में कोई बाधा न आए।