Assembly Election: AAP की हरियाणा में बिजली, शिक्षा, और स्वास्थ्य के लिए नई गारंटियां

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(AAP announced five guarantees for Haryana assembly elections) हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है। आप पार्टी द्वारा हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर अकेले अपने दम पर चुनाव लडऩे का ऐलान किया जा चुका है। आम आदमी पार्टी द्वारा हरियाणा के लोगों को केजरीवाल की 5 गारंटियां दी है।

पहली गारंटी : मुफ्त और 24 घंटे बिजली

– दिल्ली और पंजाब की तरह पुराने घरेलू सारे बकाया बिल माफ किए जाएंगे।
– पावर कट बंद होंगे, दिल्ली और पंजाब की तरह 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया जाएगा।

दूसरी गारंटी : सबको अच्छा और फ्री इलाज

– दिल्ली और पंजाब की तरह हर गांव और शहरों के हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे
– सभी सरकारी अस्पतालों का कायाकल्प किया जाएगा और नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे।


– हर हरियाणवी का पूरा इलाज मुफ्त होगा चाहे बीमारी छोटी हो या बड़ी। सभी टेस्ट, दवाइयां, आपरेशन और इलाज सब फ्री होगा।
इससे लोगों के काफी पैसे बचेंगे और महंगाई से काफी राहत मिलेगी।

➡️ Video नंगल के मशहूर कारोबारी की दुकान में लाखो का सामान व नगदी जल कर स्वाह,इस लाइन को Click करें।

तीसरी गारंटी : अच्छी, बेहतरीन और फ्री शिक्षा

– दिल्ली और पंजाब की तरह शिक्षा माफिया का खात्मा करेंगे।
– सरकारी स्कूलों को इतना अच्छा बनाएंगे कि आप अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकालकर सरकारी स्कूलों में भर्ती करवाओगे।
– प्राइवेट स्कूलों की गुंडागर्दी भी बंद करेंगे, प्राइवेट स्कूलों को नाजायज फीस बढ़ाने से रोका जाएगा।

➡️ देखे वीडियो : दरबार वरुण देव ख्वाजा पीर मंदिर में हरजोत बैंस ने क्या कहा,इस लाइन को Click करें।

चौथी गारंटी : सभी माताओं-बहनों को हर महीने 1000 रुपये

– सभी माताओं-बहनों को हर महीने एक हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे।

पांचवीं गारंटी : हर युवा को रोजगार

– हर बेरोजगार युवा के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे।
– पंजाब में मात्र 2 साल में 45 हजार सरकारी नौकरियां और 3 लाख से ज्यादा लोगों के प्राइवेट रोजगार, दिल्ली में 2.5 लाख सरकारी नौकरियों और 12 लाख से ज्यादा लोगों को प्राइवेट रोजगार का इंतजाम किया।

हरियाणा आप के प्रदेशाध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि 45 बार से ज्यादा पेपर लीक हो गए, केवल पर्ची-पर्ची का खेल चल रहा है।

➡️ Video नंगल के मशहूर कारोबारी की दुकान में लाखो का सामान व नगदी जल कर स्वाह,इस लाइन को Click करें।

40-40 गोलियां चला कर फिरौती मांगी जाती है, व्यापारी डर के साए में जी रहे हैं।

वहीं हरियाणा को जंगलराज बनाकर रख दिया गया है। हरियाणा भर में एक के बाद एक गैंगस्टर्स फिरौतियां मांग रहे हैं।

आम आदमी पार्टी ने पूरे के पूरे बाजार बंद करके हड़ताल कीं, परंतु सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही।

भाजपा पर निशाना साधते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा की नसल और फसल को बर्बाद करने का काम भाजपा सरकार ने किया है।

केजरीवाल ने और भगवंत मान ने दिल्ली और पंजाब में शिक्षा क्रांति लाई है।

साथ ही सरकारी स्कूल के शिक्षकों को सिंगापुर से ट्रेनिंग दिलवाई है।

हरियाणा, पंजाब और दिल्ली शिक्षित होंगे, तो देश विकसित होगा।

सुशील गुप्ता ने सुनीता केजरीवाल का आभार जताया है।

साथ ही केजरीवाल की गारंटी देने को लेकर सुनीता का आभार भी जताया।

हर युवक को रोजगार देने की गारंटी दी है।

हर युवक को शिक्षित बनाने की गारंटी, उन्होंने कहा कि आप ने हर पार्टी को हरियाणा के अंदर मौका दिया है, एक मौका हरियाणा के लाल केजरीवाल को भी दें।

केजरीवाल ने कहा था कि हमने काम किया हो तो तभी वोट देना, देश भर में ऐसा कोई नेता नहीं है।

सुनीता केजरीवाल पहली बार सार्वजनिक तौर पर हरियाणा में हमारे बीच आई हैं, ये हमारे लिए गर्व की बात है।

हम गांव-गांव गली-गली जाएंगे, हरियाणा के अंदर अरविंद केजरीवाल को लेकर आएंगे।