16 जिलों में AAP ने घोषित किए नए अध्यक्ष — संगठन विस्तार की नई कवायद शुरू !

चंडीगढ़/शिमला । राजवीर दीक्षित
(AAP Announces New District Presidents in 16 Himachal Districts)आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश ने अपने संगठनात्मक ढांचे को और मज़बूत करते हुए राज्य के 16 जिलों में नए जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। इस कदम को पार्टी के संगठन विस्तार की दिशा में बड़ा प्रयास माना जा रहा है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

पार्टी की ओर से जारी सूची के अनुसार जतिन मुसाफिर (सोलन), साधना बर्मन (नाहन), राकेश रावत (मंडी), सुरेंद्र कुमार (लाहौल-स्पीति), मनीष नेगी (किन्नौर), उमेश गौतम (मंडी साउथ), प्रेम ठाकुर (शिमला), अभिनीत चड्ढा (ऊना), शेर सिंह (कांगड़ा साउथ, पालमपुर), देशराज (कांगड़ा), होशियार सिंह रंगीला (कांगड़ा वेस्ट, देहरा), अजय अटवाल (चंबा), सुशील बेहल (कांगड़ा नॉर्थ, नूरपुर), शेर सिंह नेगी (कुल्लू), सुरेश कुमार (हमीरपुर) और के. एन. नृयाल (बिलासपुर) को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

Video देखें: हो सकता है इस वीडियो को हटाना पड़े,सरकार व दरबार का दबाव कुछ ज्यादा है लेकिन सच एक बार जरूर देख ले।

पार्टी नेताओं का कहना है कि यह नई टीम जमीनी स्तर पर संगठन को सशक्त बनाएगी और जनता के स्थानीय मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी। आम आदमी पार्टी ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में ब्लॉक और मंडल स्तर पर भी नई कमेटियों का गठन किया जाएगा। पार्टी का लक्ष्य है कि हर जिले में संगठनात्मक संरचना को मजबूत बनाकर आगामी चुनावों की तैयारियों को धार दी जाए।

Video देखें: हथियारों के साथ नशा व ड्रग मनी भी आई काबू। रुपनगर की नंगल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

Video देखें: Sorry,पंजाब फिर शर्मिंदा है,“द टारगेट न्यूज़” की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट — जब एक माँ सिस्टम से हार गई !