चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(AAP Punjab Chief Aman Arora Gets FIR Notice from Chandigarh Police)पंजाब आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री अमन अरोड़ा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चंडीगढ़ पुलिस ने उन्हें नोटिस भेजकर सोशल मीडिया पोस्ट से जुड़ी जानकारी मांगी है। यह कार्रवाई कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा की शिकायत पर हुई है, जिन्होंने AAP पर उनके वीडियो को एडिट कर गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
बाजवा ने 25 जून 2025 को एक वीडियो अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की पत्नी और विधायक गनीव कौर के साथ विजिलेंस टीम द्वारा किए गए कथित दुर्व्यवहार की निंदा की थी। आरोप है कि AAP ने इस वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया और गनीव कौर का जिक्र हटाकर इसे मजीठिया के समर्थन वाला वीडियो बना दिया।
Video देखें: ट्रक रिपेयर में लेट हुआ तो लाठियों से मिस्त्री का देखें क्या किया हाल।
इस मामले में 11 जुलाई को चंडीगढ़ के सेक्टर-3 थाने में अमन अरोड़ा और पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के खिलाफ IPC की धारा 336(4), 356 और 61(2) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने अरोड़ा की सोशल मीडिया टीम की पूरी जानकारी मांगी है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि पोस्ट में छेड़छाड़ किसने की।