पहले राउंड में अकाली आगे… लेकिन आख़िरी पल में तस्वीर बदल गई! तरनतारन में AAP ने मारी बाजी

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(AAP Wins Tarn Taran Bypoll by 12,000 Votes; Akali Dal Second, Congress Slips to Fourth)पंजाब की तरनतारन विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए एक बार फिर अपना जनाधार साबित किया है। AAP उम्मीदवार हरमीत संधू ने कुल 12,091 वोटों के बड़े अंतर से जीत हासिल की। संधू को 42,649 वोट मिले और वह चौथी बार इस सीट से विधायक चुने गए हैं। AAP की इस जीत को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने “काम की राजनीति की जीत” बताया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इस उपचुनाव में सबसे बड़ा झटका शिरोमणि अकाली दल को लगा, जिसकी उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा को 30,558 वोट मिलते हुए दूसरा स्थान मिला। तीसरे स्थान पर अकाली दल-वारिस पंजाब दे के उम्मीदवार मनदीप सिंह खालसा रहे, जिन्होंने 19,420 वोट हासिल किए। वहीं कांग्रेस के लिए यह चुनाव निराशाजनक रहा और पार्टी चौथे स्थान पर फिसल गई, उसे मात्र 15,078 वोट मिले। भाजपा तो 10 हजार का आंकड़ा भी नहीं छू पाई और उसके उम्मीदवार को सिर्फ 6,239 वोट मिले।

Video देखें: सरकार व SGPC आमने सामने, श्री आनंदपुर साहिब में 350वा शहादत दिवस पर टकराव की स्थिति।

दिलचस्प बात यह रही कि शुरुआती राउंड में अकाली दल की सुखविंदर कौर रंधावा बढ़त बनाए हुई थीं। पहले राउंड में वह शीर्ष पर थीं और दूसरे राउंड में उनकी लीड 1,480 तक पहुंच गई थी। तीसरे राउंड के बाद उनकी बढ़त कम होती चली गई और चौथे राउंड से AAP ने पलटवार शुरू किया। 5वें राउंड से लेकर अंतिम राउंड तक हरमीत संधू लगातार अपनी लीड बढ़ाते रहे। 16वें राउंड में यह बढ़त निर्णायक हो गई और अंततः AAP ने उपचुनाव अपने नाम कर लिया।
11 नवंबर को हुए मतदान में 60.95% वोटिंग हुई थी, जबकि 2022 चुनाव में यह 65.81% थी। पूर्व विधायक कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी।

Video देखें: हो सकता है इस वीडियो को हटाना पड़े,सरकार व दरबार का दबाव कुछ ज्यादा है लेकिन सच एक बार जरूर देख ले।

Video देखें: श्री आनंदपुर साहिब में चाकचौबंद सुरक्षा: स्पेशल DGP अर्पित शुक्ला का बड़ा बयान।

Video देखें: हथियारों के साथ नशा व ड्रग मनी भी आई काबू। रुपनगर की नंगल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।