मुंबई। राजवीर दीक्षित
(Actress Rania Rao Held in Gold Smuggling, Sent to 14-Day Jail)बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की चकाचौंध के पीछे छिपे काले सच का एक और मामला सामने आया है। मशहूर साउथ फिल्म अभिनेत्री राणिया राव को सोने की तस्करी में संलिप्त पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि वह 14.8 किलोग्राम सोना रखने के आरोप में पकड़ी गई हैं। जज के सामने पेशी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर अब तक की सबसे बड़ी सोना बरामदगी
जांच एजेंसियों के अनुसार, यह बेंगलुरु हवाई अड्डे पर हाल के वर्षों की सबसे बड़ी सोने की बरामदगी हो सकती है। डीआरआई (राजस्व खुफिया निदेशालय) अधिकारियों को संदेह है कि राणिया राव एक बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा हो सकती हैं, जिससे जुड़े अन्य लोगों की भी जल्द पहचान की जाएगी।
पुलिस महानिदेशक की सौतेली बेटी भी निकली तस्करी में शामिल?
राणिया राव कोई आम आरोपी नहीं हैं। वह पुलिस महानिदेशक दे रामचंद्र राव की सौतेली बेटी हैं। ऐसे में यह मामला और भी सनसनीखेज हो गया है। अधिकारियों ने अभिनेत्री की भूमिका की गहराई से जांच शुरू कर दी है।
चिट्टे के कारोबार पर चोट नंगल पुलिस ने पकड़ लिया एक और नौजवान..
राणिया राव का फिल्मी करियर रहा फीका
2014 में “मणिक्या” फिल्म से डेब्यू करने वाली राणिया राव ने कुछ चर्चित फिल्मों में काम किया, लेकिन 2017 के बाद से वह फिल्म इंडस्ट्री से गायब रहीं। अब उनका नाम सोना तस्करी में आने से उनके करियर पर पूरी तरह से ग्रहण लग गया है।
बॉलीवुड-टॉलीवुड में माफिया कनेक्शन?
इस मामले ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या बॉलीवुड और टॉलीवुड जैसे ग्लैमर इंडस्ट्री के पीछे अंडरवर्ल्ड और तस्करों का गहरा कनेक्शन है? अधिकारियों की जांच जारी है, और जल्द ही कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।