पंजाब और दिल्ली से मां चिंतपूर्णी दरबार या हिमाचल जाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी

नई दिल्ली । राजवीर दीक्षित

(Adampur Flyover Gets Green Light, Major Relief for Travelers) पंजाब और दिल्ली से मां चिंतपूर्णी दरबार या हिमाचल जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत की खबर है।

जालंधर-होशियारपुर हाईवे फोर लेन प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले आदमपुर फ्लाईओवर के निर्माण के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इससे यहां से गुजरने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

➡️ Canada से ‘द टारगेट न्यूज’ इस लाइन को Click करें और देखे लोगो के दिन की शुरुआत।

बताया जा रहा है कि पिछले 6 साल से रुके हुए इस काम को मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट ने फिर से शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

इस संबंध में रोड ट्रांसपोर्ट के डायरेक्टर जनरल, चीफ इंजीनियर नेशनल हाईवे और पीडब्लूडी के बीएंडआर विंग से जेएस तुंग की संयुक्त बैठक हुई, जिसमें आदमपुर फ्लाईओवर और अप्रोच रोड के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया गया है।

➡️ Video नंगल के मशहूर कारोबारी की दुकान में लाखो का सामान व नगदी जल कर स्वाह,इस लाइन को Click करें।

गौरतलब है कि 2016 में अकाली-भाजपा सरकार के समय जालंधर-होशियारपुर हाईवे फोर लेन प्रोजेक्ट शुरू किया गया था, लेकिन बड़े घोटाले के चलते यह काम ठप हो गया था। इस मामले की जांच विजिलेंस सहित अन्य विभागों द्वारा की जा रही है।

इस कारण आदमपुर फ्लाईओवर का काम भी रुक गया था, लेकिन अब मिनिस्ट्री का कहना है कि पहले इस फ्लाईओवर के काम को पूरा किया जाए। इसके साथ ही जल्द से जल्द प्रशासन को जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।