चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(After 54 Days of Hunger Strike, Farmer Leader Jagjit Singh Dallewal Agrees to Medical Assistance Amid Ongoing Struggle) किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने अपना आमरण अनशन खत्म करने की घोषणा कर दी है, साथ ही मेडिकल असिस्टेंट लेने के लिए भी राजी हो गए हैं।
उन्होंने यह निर्णय केंद्र सरकार के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करने के बाद लिया। लेकिन किसान आंदोलन जारी रहेगा और उनकी मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा।
➡️ Video: बेबाक बात #MukeshAgnihotri
बता दें कि कि न्यूनतम समर्थन मूल्य सहित किसानों की कई मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल पिछले 54 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। जिस कारण उनकी तबियत के साथ-साथ अन्य किसानों की भी तबियत बिगड़ती जा रही है।
➡️ शिवालिक पहाड़ियों पर कीमती खेर की तस्करी ने तोड़ा रिकॉर्ड। विभाग ने नूरपुरबेदी ब्लॉक के अधिकारी से करवाई जांच,मांगी रिपोर्ट।
शनिवार देर शाम को केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल किसानों से बातचीत करने के लिए खनौरी बॉर्डर पहुंचा था जहां उन्होंने अनशन पर बैठे जगजीत सिंह से भी मुलाकात की साथ ही उन्होंने डल्लेवाल की सेहत का हाल भी लिया।
इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने केंद्र सरकार की ओर से किसानों को बातचीत करने का प्रस्ताव भी दिया। केंद्र सरकार और किसानों के बीच 14 फरवरी को बैठक होगी। यह बैठक चंडीगढ़ सेक्टर 26 स्थित महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट में।
केंद्र सरकार की ओर से किसानों से बातचीत के लिए भेजे गए प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय कृषि मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रिय रंजन, पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) सिद्धूपुर के नेता काका सिंह कोटड़ा और अभिमन्यु कोहाड़ मौजूद थे।