फ्री कॉलिंग के साथ साथ 20 से ज्यादा OTT Apps धमाकेदार ऑफर! 28 दिन के प्लान में ऐसा मिलेगा फायदा, यकीन नहीं होगा

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Airtel Launches 28-Day Budget Plans with Free Calling and 20+ OTT Apps Access)टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक शानदार तोहफ़ा पेश किया है। कंपनी ने 28 दिन की वैधता वाले दो नए और किफायती प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें यूज़र्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा, फ्री SMS और साथ ही 20 से ज़्यादा OTT ऐप्स का मुफ्त एक्सेस मिलेगा।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इन प्लानों की मदद से ग्राहक SonyLIV, Zee5, Eros Now समेत 20 से अधिक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपने पसंदीदा शो और वेब सीरीज़ जैसे ‘महारानी 4’ और ‘इंडियन आइडल’ के नए एपिसोड देख सकेंगे।
पहला प्लान ₹349 का है, जिसमें 28 दिन की वैलिडिटी, रोज़ाना 1.5GB डेटा, 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ Airtel XStream Play Premium का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं ₹409 वाले प्लान में रोज़ाना 2.5GB हाई-स्पीड डेटा के साथ 5G यूज़र्स के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा का अतिरिक्त फायदा भी दिया गया है।

Video देखें: हो सकता है इस वीडियो को हटाना पड़े,सरकार व दरबार का दबाव कुछ ज्यादा है लेकिन सच एक बार जरूर देख ले।

दोनों प्लान्स में Airtel XStream Play Premium का एक्सेस शामिल है, जो 20 से ज़्यादा OTT ऐप्स की प्रीमियम सामग्री प्रदान करता है।
इसके अलावा, एयरटेल अब SA (Stand Alone) 5G सर्विस भी शुरू करने जा रही है, जिससे यूज़र्स को तेज़ स्पीड और बेहतर कनेक्टिविटी वाला एडवांस 5G अनुभव मिलेगा।
कंपनी ने पहले 2022 में NSA (Non-Stand Alone) तकनीक पर 5G सेवा लॉन्च की थी और अब डुअल चैनल 5G सर्विस के ज़रिए भारत में अपना नेटवर्क और मजबूत बना रही है।

Video देखें: हथियारों के साथ नशा व ड्रग मनी भी आई काबू। रुपनगर की नंगल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।

Video देखें: Sorry,पंजाब फिर शर्मिंदा है,“द टारगेट न्यूज़” की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट — जब एक माँ सिस्टम से हार गई !