2015 विवाद के बाद ज्ञानी गुरबचन सिंह को अकाल तख्त ने किया तनखाईया घोषित, सार्वजनिक माफी का ऐतिहासिक कदम !

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Former Jathedar Declared Tankhahiah at Akal Takht)सिख पंथ से जुड़ा एक बड़ा और संवेदनशील मामला आज फिर सुर्खियों में आ गया, जब श्री अकाल तख्त साहिब में पांच सिंह साहिबानों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक के दौरान 2015 में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को माफ़ी देने के विवादित निर्णय पर पूर्व जथेदार गियानी गुरबचन सिंह से स्पष्टीकरण मांगा गया। यह वही मुद्दा है जिसने उस समय पूरे सिख समुदाय में भारी असंतोष पैदा किया था।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

जथेदार गियानी कुलदीप सिंह गड़गज्ज ने पूछा कि सितंबर 2015 में सिरसा के कथित साधु द्वारा गुरु साहिब का स्वरूप बनाकर पंथिक मर्यादा को ठेस पहुंचाने के मामले में भेजी गई माफ़ीनामे को किस आधार पर स्वीकार किया गया, जबकि पंथ ने इस पर कड़ा विरोध जताया था। जवाब में गियानी गुरबचन सिंह ने स्वीकार किया कि उनकी मंज़ूरी गलत थी और इससे पंथिक भावनाओं को चोट पहुंची। उन्होंने पूरे पंथ से सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगी और अपनी गलती पर खेद व्यक्त किया।

Video देखें: भाखड़ा डैम से भी बेहतरीन पन बिजली प्रोजेक्ट की होने जा रही शुरुआत

बैठक में बताया गया कि पिछले आदेश के अनुसार, जब तक गियानी गुरबचन सिंह अकाल तख्त साहिब में हाजिर होकर माफ़ी नहीं मांगते, तब तक उनकी सेवाओं पर रोक लगाई गई थी। आज पेश होकर उन्होंने माफ़ी मांग ली, जिसके बाद उन्हें तंख़ाहिया (धार्मिक दंड) घोषित किया गया।

Video देखें: 🚨 पुतिन को प्लेन से उतरते ही मिला बड़ा सरप्राइज़! PM मोदी ने तोड़ दिया प्रोटोकॉल — रूस भी रह गया हैरान

जथेदार गड़गज्ज ने आदेश दिया कि गियानी गुरबचन सिंह दो दिन लंगर हॉल में एक घंटे तक बर्तन मांजेंगे, दो दिनों तक अतिरिक्त पाठ (जपुजी साहिब, आसा की वार और जापु साहिब) करेंगे। तंख़ाह पूरी होने पर वे 1100 रुपये की कड़ाह प्रसाद की देग भेंट करेंगे और 1100 रुपये गुरु की गोलक में डालकर अरदास करवाएंगे।

Video देखें: सरकार को घेरने के लिए धर्मशाला में रखी गई भाजपा की रैली में पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भाषण देते रह गए और लोग कुर्सियां खाली कर निकल गए।

Video देखें: लो जी यह भी देख लो युवक महिला उम्मीदवार का नामांकन ही लेकर भाग गया ताकि वह चुनाव न लड़ सके। पंजाब में चुनावो के दौरान आज की घटना।