चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Amritpal Singh Seeks 19-Day Parole to Attend Parliament Session)लोकसभा सांसद और खडूर साहिब से निर्वाचित प्रतिनिधि अमृतपाल सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत हिरासत में चल रहे अमृतपाल सिंह ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में 19 दिनों की पैरोल की मांग करते हुए याचिका दायर की है। याचिका में उन्होंने NSA एक्ट, 1980 की धारा 15 के तहत अस्थायी रिहाई की अनुमति मांगी है, ताकि वह बतौर सांसद अपने संसदीय कर्तव्यों का निर्वहन कर सकें।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
अमृतपाल सिंह ने अपनी याचिका में कहा है कि 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक संसद का शीतकालीन सत्र निर्धारित है, जिसमें उनकी उपस्थिति जरूरी है। इसी अवधि के लिए उन्होंने पैरोल देने की गुहार लगाई है, ताकि वह संसद की कार्यवाही में भाग ले सकें और अपने निर्वाचन क्षेत्र की आवाज संसद तक पहुंचा सकें।
Video देखें: ते+ज+धा+र ह+थि+या+रों से ह+म+ला,खोल दिया सर,तो+ड़ दी बाजू,द+ह+श+त में परिवार।
फिलहाल यह याचिका हाई कोर्ट की रजिस्ट्ररी शाखा में प्रारंभिक जांच के चरण में है। रजिस्ट्ररी याचिका की स्क्रूटनी कर रही है और दस्तावेजों की वैधानिकता जांच रही है। स्क्रूटनी पूरी होने के बाद ही इस मामले को अदालत के समक्ष सूचीबद्ध किया जाएगा, जिसके बाद सुनवाई की अगली प्रक्रिया शुरू होगी।
अमृतपाल सिंह की इस पैरोल याचिका ने प्रदेश की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। अब सभी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कोर्ट उनके संसदीय सत्र के दौरान अस्थायी रिहाई पर क्या फैसला लेता है।

















