श्री आनंदपुर साहिब। राजवीर दीक्षित
(Migrant Held in Anandpur Sahib for Luring Minor Girl, FIR Registered)श्री आनंदपुर साहिब में प्रवासियों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीती रात सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली गरीब परिवार की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाने की कोशिश आनंदपुर साहिब की नई आबादी में रह रहे मनजोत (मूल निवासी उत्तर प्रदेश) और सुरजीत कुमार (मूल निवासी बिहार) ने की। गांव झख्खियां के चौकस पहरेदारों ने दोनों को मौके पर पकड़ लिया और श्री कीरतपुर साहिब पुलिस को सौंप दिया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
लड़की के पिता के बयानों के आधार पर थाना प्रभारी श्री कीरतपुर साहिब ने एफआईआर नंबर 0105 दर्ज की है, जिसमें बीएनएस 137/2 और बीएनएस 87 की धाराएं लगाई गई हैं। घटना के बाद इलाके में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने सवाल उठाया है कि प्रवासी मजदूरों की पहचान और गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन की कोई निगरानी क्यों नहीं है।
Video देखें: सरकारी स्कूल बना श+र्म का मैदान,बच्ची से अ+प्र+कृ+ति+क यो+न शो+ष+ण का मामला।
ग्रामीणों का कहना है कि कई प्रवासी बिना किसी पहचान पत्र या दस्तावेज के यहां रह रहे हैं और आए दिन छोटे बच्चों को फुसलाने व अपराध करने की कोशिश कर रहे हैं। हाल ही में होशियारपुर की घटना ने भी लोगों में गुस्सा भरा है।
Video देखें: पंजाब में बैंक की इमारत में लगी आग से लाखों रुपए का सामान जल जाने का अनुमान है।
भारतीय किसान मजदूर यूनियन श्री आनंदपुर साहिब के प्रधान शमशेर सिंह शेरा, गांव छोटी झख्खियां के सरपंच मेजर सिंह समेत अन्य नेताओं ने प्रशासन से मांग की है कि प्रवासी मजदूरों की पूरी पुलिस वेरिफिकेशन की जाए और उन्हें कामकाज के लिए पहचान पत्र जारी किए जाएं।
ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाए तो प्रवासी तत्वों को गांवों से बाहर निकालने की मुहिम और तेज होगी।