श्री आनंदपुर साहिब । राजवीर दीक्षित
(Anandpur Sahib to Shine in White — A Symbol of Devotion on Guru Tegh Bahadur Ji’s Martyrdom Day)पंजाब का पवित्र नगर श्री आनंदपुर साहिब इन दिनों एक नई पहचान की तैयारी में है। आगामी 20 से 26 नवंबर तक गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में पूरा शहर सफेद रंग में रंगा जाएगा। जी हाँ — हर गली, हर दीवार और हर इमारत सफेदी में नहाएगी, मानो पूरा नगर एक ही स्वर में गुरु जी की शहादत को नमन कर रहा हो।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
रूपनगर जिला प्रशासन ने इस “व्हाइट थीम” योजना को लेकर व्यापक अभियान शुरू किया है। सरकारी भवनों से लेकर दुकानों, मकानों और निजी प्रतिष्ठानों तक — सब कुछ सफेद रंग में रंगने की तैयारी चल रही है। प्रशासन ने न केवल सरकारी इमारतों की पुताई का काम शुरू किया है, बल्कि शहरवासियों को भी मुफ्त में सफेद पेंट उपलब्ध कराया जा रहा है, ताकि पूरा श्री आनंदपुर साहिब एक समान रंग में दमक उठे।
Video देखें: हो सकता है इस वीडियो को हटाना पड़े,सरकार व दरबार का दबाव कुछ ज्यादा है लेकिन सच एक बार जरूर देख ले।
दिलचस्प बात यह है कि ऐसा दृश्य 1999 में भी देखने को मिला था, जब खालसा पंथ की त्रिशताब्दी के अवसर पर शहर इसी तरह सफेद रोशनी में जगमगाया था। उस समय केंद्र, राज्य और SGPC ने मिलकर आयोजन को ऐतिहासिक रूप दिया था। हालाँकि इस बार, सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार को SGPC और केंद्र से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा।
Video देखें: हथियारों के साथ नशा व ड्रग मनी भी आई काबू। रुपनगर की नंगल पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी।
फिर भी, पंजाब के शिक्षा एवं जनसंपर्क मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा है कि राज्य सरकार “गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व को विश्वस्तरीय आयोजन” बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का पुनर्निर्माण, पैचवर्क और टेंट सिटी बसाने का कार्य चल रहा है ताकि लाखों श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की सुविधा हो सके।
Video देखें: Sorry,पंजाब फिर शर्मिंदा है,“द टारगेट न्यूज़” की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट — जब एक माँ सिस्टम से हार गई !
रूपनगर के डिप्टी कमिश्नर वर्जीत सिंह वालिया ने बताया कि लोगों का सहयोग इस आयोजन की सबसे बड़ी ताकत है। वहीं, स्थानीय संगठनों ने आनंदपुर साहिब को पंजाब का 24वां जिला घोषित करने की मांग भी उठाई है।
शहीदी पर्व की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है — और श्री आनंदपुर साहिब अपनी सफेदी से एक बार फिर गौरव, एकता और श्रद्धा की मिसाल बनने को तैयार है।

















