नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Anmol Bishnoi Deported to India, Major Blow to Lawrence Gang)गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका से डिपोर्ट कर भारत भेजा जा रहा है। यह कदम 18 नवंबर 2025 को अमेरिकी डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) द्वारा उठाया गया, क्योंकि उसकी असाइलम याचिका खारिज कर दी गई थी। सूत्रों के मुताबिक, डिपोर्टेशन के तुरंत बाद अमेरिका ने इस संबंध में बाबा सिद्दीकी के बेटे ज़ीशान को ईमेल के माध्यम से जानकारी भी दी है। उधर, NIA ने भी अनमोल पर शिकंजा कसने की तैयारियां तेज कर दी हैं, जिसके चलते माना जा रहा है कि उसकी भारत वापसी कई बड़ी जांचों को नई दिशा दे सकती है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इस डिपोर्टेशन को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए एक करारा झटका माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि अनमोल की गिरफ्तारी से लॉरेंस का अंतरराष्ट्रीय “पावर सेंट्र” काफी कमजोर हो जाएगा।
अनमोल बिश्नोई भारत में कई संगीन और हिंसक मामलों में वांछित है। इनमें सबसे प्रमुख है सिद्धू मूसेवाला हत्या केस, जिसमें वह मुख्य साज़िशकर्ता माना जाता है। इसके अलावा, वह अक्टूबर 2024 में पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या और अप्रैल 2024 में सलमान खान के घर बाहर फायरिंग जैसे हाई-प्रोफाइल मामलों में भी आरोपी है। चार्जशीट के मुताबिक, उसने शूटरों को प्रेरित और सपोर्ट किया था।
Video देखें: ते+ज+धा+र ह+थि+या+रों से ह+म+ला,खोल दिया सर,तो+ड़ दी बाजू,द+ह+श+त में परिवार।
भारत में अनमोल पर 18 मामलों में वांटेड का दर्जा है, साथ ही 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित है। इंटरपोल द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस जारी होने के बाद उसकी गिरफ्तारी लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों की प्राथमिकता थी।
अब डिपोर्टेशन के बाद उम्मीद है कि NIA अनमोल बिश्नोई पर कड़ा शिकंजा कसते हुए कई संवेदनशील मामलों में निर्णायक कार्रवाई करेगी।

















