एप्पल का क्रांतिकारी कदम: अब एक साथ होंगे 6 iPhone मॉडल लॉन्च

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Apple’s Big Move: 6 iPhones to Launch Instead of 4)दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने एक बड़ा फैसला लेते हुए iPhone प्रेमियों को चौंका दिया है। अब तक हर साल 4 मॉडल्स लॉन्च करने वाली कंपनी, 2026-27 से 6 नए iPhone मॉडल्स बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। यह बदलाव एप्पल की रणनीति में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है, जो तकनीकी नवाचार और ग्राहकों की बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर किया गया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले इवेंट्स में iPhone 18 Air, iPhone 18 Fold, iPhone 18 Pro और iPhone 18 Pro Max पेश किए जाएंगे, जबकि 2027 की शुरुआत में iPhone 18 और iPhone 18e लॉन्च होंगे। खास बात यह है कि यह पहली बार होगा जब कंपनी फोल्डेबल और पूरी तरह पोर्टलेस iPhone लॉन्च करेगी – एक ऐसा iPhone जिसमें न चार्जिंग पोर्ट होगा और न ही सिम कार्ड स्लॉट।

Video देखें: ‘साड्डा MLA साड्डे नाल’ मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं।

बीते साल, कंपनी ने iPhone 16 सीरीज़ में डिजाइन में बड़े बदलाव किए थे और इस साल iPhone 16e मॉडल को iPhone SE की जगह उतारा गया है। इसके अलावा, iPhone 17 Air भी जल्द दस्तक देने वाला है, जो तकनीकी दुनिया में नया मानक स्थापित कर सकता है।
एप्पल का यह फैसला न केवल मार्केट ट्रेंड्स को बदलेगा, बल्कि स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी को भी एक नई दिशा देगा।

Video देखें: नंगल डैम पर पानी को लेकर संघर्ष।

Video देखें: भाजपा को छोड़ AAP के हो गए अमित बरारी।