चैकिंग के लिए पहुंची टीम पर हमला! अधिकारियों की गाड़ी से लैपटाप, सरकारी सामान, नकदी लूट कर फरार हुए बदमाश

The Target News

जालंधर । राजवीर दीक्षित

जालंधर देहात के शाहकोट एरिया में बड़ी घटना हुई है।

अवैध माइनिंग रोकने गए माइनिंग विभाग के अधिकारियों की टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने माइनिंग विभाग की गाडिय़ां तोड़ डाली और मारपीट की।

जिला माइनिंग अधिकारी ने गनमैन द्वारा फायरिंग किए जाने पर सभी बदमाश अधिकारियों की गाड़ी से लैपटाप, सरकारी सामान, नकदी लूट कर फरार हो गए।

जालंधर देहात के शाहकोट थाना में 30 के करीब अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज कर लिया है।

फरीदकोट जिला के माइनिंग अधिकारी जगसीर सिंह ने बताया कि शाहकोट एरिया में अवैध माइनिंग की सूचना मिलने पर हेड क्वार्टर की तरफ से उनकी चैकिंग की ड्यूटी लगाई गई।

वे अपनी टीम के साथ शाहकोट एरिया में अवैध माइनिंग की लोकेशन पर पहुंचे तो वहां पर ट्रैक्टर ट्राली, ट्रक में रेता भती हुई थी। लेकिन मौके पर कोई व्यक्ति नहीं था।

अभी वे जांच कर ही रहे थे कि अचानक तेजधार हथियारों से लैस 25-30 बदमाशों ने उनकी टीम पर हमला कर दिया।

हमलावरों ने तेजधार हथियारों से सरकारी गाडिय़ां तोड़ दीं। बदमाशों ने माइनिंग विभाग की टीम के साथ मारपीट की।

जगसीर सिंह के मुताबिक उनके गनमैन द्वारा फायर किया तो हमलावर तुरंत उनकी सरकारी गाडिय़ों से लैपटाप, सरकारी दस्तावेज, नकदी इत्यादि लूट कर फरार हो गए।

माइनिंग विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर शाहकोट थाना में बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।