श्री आनंदपुर साहिब। राजवीर दीक्षित
(Bains Announces Major Update on Guru Tegh Bahadur Ji Light & Sound Show)नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, उपदेशों और शहादत को दर्शाने वाला भव्य लाइट एंड साउंड शो अब 29 नवंबर तक जारी रहेगा। यह जानकारी पंजाब के कैबिनेट मंत्री व श्री आनंदपुर साहिब के विधायक श्री हरजोत सिंह बैंस ने दी।
उन्होंने बताया कि 350वीं शहीदी शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित इस विशेष शो को देखने के लिए चरण गंगा स्टेडियम में भारी संख्या में संगत पहुँच रही है, जिसके चलते शो की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
मंत्री बैंस ने कहा कि यह रूहानी प्रस्तुति संगत को गुरु साहिब के जीवन, दर्शन, त्याग और मानवता के लिए दी गई अतुलनीय शहादत से परिचित करा रही है। दर्शक न सिर्फ इतिहास देख रहे हैं, बल्कि गुरु साहिब की धर्म की रक्षा के लिए दी गई बेमिसाल कुर्बानी से प्रेरणा भी ले रहे हैं।
Video देखें: हिमाचल फिर शर्मिंदा है,झाड़ियां में मिला नवजात का श+व !
उन्होंने बताया कि शो में गुरु तेग बहादुर जी के अद्वितीय साहस, निडरता, तप तथा उनके मानवतावादी संदेशों को आधुनिक रोशनी और ध्वनि तकनीक के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया है। संगत की सुविधा के लिए सभी प्रबंध पूरे कर दिए गए हैं।
Video देखें: जाने किस तरह हुआ साजिश का पर्दाफाश और अब मंत्री हरजोत सिंह बैंस के सामने है क्या क्या चुनोतियाँ !
हरजोत सिंह बैंस ने संगत को अपील की कि वे बड़ी संख्या में आकर इस ऐतिहासिक प्रस्तुति का हिस्सा बनें, क्योंकि यह कार्यक्रम नई पीढ़ी को गुरु साहिब की शिक्षाओं से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम बन रहा है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि शहीदी शताब्दी समागमों को ऐतिहासिक, भव्य और अविस्मरणीय बनाने के लिए पंजाब सरकार किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ेगी और आने वाले दिनों में भी संगत की सुविधाओं हेतु सभी प्रयास जारी रहेंगे।
Video देखें: पहले कार को मारी ट+क्क+र फिर ब+द+मा+शी पर उतर आया युवक।
Video देखें: Historic Night in Anandpur Sahib:Stunning 500-Drone Show for Guru Teg Bahadur Ji’s 350th Anniversary

















