नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Banks vs Post Office: Higher Returns on Safe Investments)आज के समय में सुरक्षित निवेश और अच्छा रिटर्न दोनों की चाहत रखने वाले निवेशक बैंक FD से निराश हो रहे हैं। बड़े सरकारी और निजी बैंक अब फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर सिर्फ 6% से 7% तक ब्याज दे रहे हैं, जबकि पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाएं 7% से 8.20% तक का सुरक्षित रिटर्न ऑफ़र कर रही हैं। यदि आप बिना जोखिम के अपनी जमा पूंजी पर बढ़िया मुनाफ़ा कमाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
पोस्ट ऑफिस योजनाओं की सबसे बड़ी खासियत है सरकारी गारंटी। निवेशकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है। साथ ही, पुराने टैक्स सिस्टम को चुनने वाले निवेशकों को इनकम टैक्स में छूट का लाभ भी मिलता है। सरकार हर तिमाही ब्याज दरों की समीक्षा करती है, जिससे निवेशक भरोसे के साथ योजना में पैसा लगा सकते हैं।
Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !
विभिन्न योजनाओं पर ब्याज दरें इस प्रकार हैं:
सुकन्या समृद्धि योजना: 8.20%
सीनियर सिटीज़न सेविंग्स स्कीम (SCSS): 8.2%
नेशनल सेविंग्स सर्टिफ़िकेट (NSC): 7.7%
किसान विकास पत्र (KVP): 7.5%
महिला सम्मान बचत पत्र: 7.5%
मंथली इनकम अकाउंट (MIS): 7.4%
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF): 7.10% (टैक्स-फ्री)
टाइम डिपॉजिट: 2 साल – 7%, 3 साल – 7.1%, 5 साल – 7.5%
Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।
जैसे-जैसे बैंक की ब्याज दरें घट रही हैं, निवेशक तेजी से पोस्ट ऑफिस की इन लाभकारी योजनाओं की ओर बढ़ रहे हैं। सुरक्षित निवेश और बेहतर रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस अब पहला पसंद बनता जा रहा है।

















