नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Banks to Remain Closed for 4 Days in January Due to Strike)साल 2026 की शुरुआत के साथ ही बैंकिंग सेक्टर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बैंक कर्मचारी यूनियनों ने 27 जनवरी 2026 को देशव्यापी हड़ताल का ऐलान किया है। भले ही यह हड़ताल एक दिन की हो, लेकिन पहले से तय छुट्टियों के कारण इसका असर कहीं ज्यादा व्यापक होने वाला है। हालात ऐसे बन रहे हैं कि जनवरी के आखिरी हफ्ते में बैंक लगातार चार दिन तक बंद रह सकते हैं, जिससे आम बैंकिंग सेवाएं बुरी तरह प्रभावित होंगी।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
दरअसल, 24 जनवरी को चौथा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे, 25 जनवरी रविवार है, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय छुट्टी है और 27 जनवरी को प्रस्तावित हड़ताल है। ऐसे में खासतौर पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में नकद लेन-देन, चेक क्लियरेंस, शाखा से जुड़े काम और अन्य जरूरी सेवाओं पर असर पड़ सकता है। हालांकि डिजिटल बैंकिंग सेवाएं चालू रहने की उम्मीद है, लेकिन शाखा आधारित कामकाज ठप रहने की पूरी संभावना है।
Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !
यह हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (UFBU) के आह्वान पर की जा रही है। बैंक कर्मचारियों की मुख्य मांग पांच दिवसीय कार्य सप्ताह को लागू करने की है। यूनियनों का कहना है कि वे काम के कुल घंटों में किसी भी तरह की कटौती नहीं चाहते और इसके लिए प्रतिदिन अतिरिक्त समय तक काम करने को भी तैयार हैं। उनका तर्क है कि RBI, LIC, GIC, स्टॉक एक्सचेंज और अधिकांश सरकारी कार्यालय पहले से ही पांच दिन के कार्य सप्ताह पर काम कर रहे हैं, ऐसे में बैंकों को इससे अलग रखना उचित नहीं है।
Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।
मार्च 2024 में IBA और UFBU के बीच हुए समझौते में इस मांग पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया। इसी वजह से कर्मचारियों में नाराजगी है और हड़ताल का रास्ता अपनाया गया है। आने वाले दिनों में सरकार और बैंक प्रबंधन की प्रतिक्रिया पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।

















