चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(BBMB Full Board Meeting Today to Decide on CISF Deployment and Pay Scale)भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (BBMB) की पूर्ण बोर्ड बैठक आज शुक्रवार को चंडीगढ़ में आयोजित की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की BBMB में तैनाती, कर्मचारियों के वेतनमान और विभिन्न राज्यों के साथ जुड़े प्रशासनिक मुद्दों पर चर्चा किया जाना खास मुद्दा है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
गौरतलब है कि वर्ष 2021 में BBMB बोर्ड ने CISF की तैनाती का प्रस्ताव पारित किया था, जिसके तहत संगठन की सुरक्षा हिमाचल और पंजाब पुलिस के स्थान पर CISF द्वारा की जानी थी। हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 296 CISF जवानों की तैनाती को मंजूरी दे दी है और BBMB को इसके लिए 7 करोड़ रुपये की राशि जमा कराने को कहा है।
हालांकि, अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने इस तैनाती का विरोध किया है और शुक्रवार की बैठक में 2021 के निर्णय की समीक्षा की मांग की जाएगी। पंजाब सरकार का मानना है कि राज्य की मौजूदा पुलिस व्यवस्था सुरक्षा के लिए पर्याप्त है और बाहरी बलों की तैनाती अनावश्यक खर्च है।
Video देखें: SBI बैंक के सर्विस मैनेजर ने डाल लिया महिला सहकर्मी को हाथ।बन गया वीडियो,एफआईआर दर्ज।
इसके साथ ही बैठक में BBMB कर्मचारियों के वेतनमान का मुद्दा भी उठने की संभावना है। BBMB में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी कार्यरत हैं, जिन्हें अभी PSPCL (पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) के वेतनमान का विकल्प मिलता है। चूंकि PSPCL के वेतनमान अन्य राज्यों से ऊंचे हैं, इसलिए अधिकांश कर्मचारियों ने इन्हें चुना है। अब पंजाब सरकार चाहती है कि हर कर्मचारी को उसके मूल राज्य के वेतनमान पर ही वेतन दिया जाए।
बैठक में पंजाब द्वारा BBMB के खर्चों की ऑडिट की भी मांग की जाएगी।
Video देखें: MLA पठान माजरा ने सीधा लगा लिया सुखपाल खैरा को फोन बोले ‘दस सानू किथे नंग,वेख्या’
इसके अलावा भाखड़ा और पोंग डैम से जल वितरण, नए प्रोजेक्ट्स की प्रगति और बोर्ड के आंतरिक प्रशासनिक मुद्दे भी एजेंडे में शामिल हैं।
यह बैठक राजनीतिक और प्रशासनिक दोनों स्तरों पर विशेष महत्व रखती है, क्योंकि इससे चारों भागीदार राज्यों के हित सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं।