खतरे की घंटी: BBMB ने खोल दिये फ्लड गेट,जाने पानी का लेवल कहा पहुंचा।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(BBMB Opens Floodgates of Pong Dam: Flood Threat in Punjab)पंजाब और हिमाचल में भारी बारिश के चलते बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। होशियारपुर-दसूया के तलवाड़ा के पास स्थित पोंग डैम में बीते 4 दिनों में जलस्तर 14 फीट तक बढ़ गया है। हालात को देखते हुए बी.बी.एम.बी. (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) ने शाह नहर बैराज के चार फ्लड गेट खोल दिए हैं, जिससे ब्यास नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

डैम में पानी का स्तर 1343.19 फीट पर पहुंच गया है और इसमें 29,265 क्यूसेक का कुल प्रवाह दर्ज किया गया है। इसमें से 18,502 क्यूसेक पानी शाह नहर बैराज में छोड़ा जा रहा है, जिससे उसका जलस्तर 330.700 मीटर तक बढ़ गया है।

Video: प्रसिद्ध गोताखोर कमलप्रीत सैनी के साथ हो गया हादसा,बाल बाल बचा।

BBMB ने पंजाब और हिमाचल के नदी किनारे बसे गांवों के लोगों को चेतावनी दी है कि वे जलधाराओं के समीप न जाएं, ताकि किसी भी तरह की जान-माल की हानि से बचा जा सके। प्रशासन ने ब्यास नदी के किनारे विशेष निगरानी शुरू कर दी है।

Video: नंगल के बाजार में दुकानदार को हुआ नुकसान, जाने जानकारी

Video: आमने सामने च+ल गई गो+लि+यां,देखो क्या बन गया माहौल