हिमाचल बॉर्डर पर 70 रुपये टोल को लेकर बीबीएमबी कर्मचारी नाराज़

नंगल । राजवीर दीक्षित

(BBMB staff angry over ₹70 toll at Himachal border)भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) के कर्मचारियों ने आज भाखड़ा रोड पर 70 रुपये की एंट्री टोल वसूली के खिलाफ ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।

नंगल भाखड़ा मज़दूर संघ (इंटक और जॉइंट फ्रंट) के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में टोल टैक्स को अन्यायपूर्ण करार दिया गया, खासकर उन कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों के लिए जो रोज़ाना बोर्ड द्वारा ही बनाई और संभाली गई सड़कों पर आवाजाही करते हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

यूनियन नेताओं ने कहा कि नंगल से भाखड़ा तक 5 से 7 किलोमीटर लंबी सड़क बीबीएमबी द्वारा बनाई और रखरखाव की जाती है, इसके बावजूद कर्मचारियों को दिन में कई बार टोल चुकाना पड़ रहा है। इंटक अध्यक्ष सतनाम सिंह लाड़ी ने बताया कि यह मुद्दा पहले ही बिलासपुर डिप्टी कमिश्नर, एसडीएम नैना देवी और बीबीएमबी प्रबंधन के समक्ष उठाया जा चुका है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला।

Video देखें: कार के टायरों में फंसा 15 फ़ीट बड़ा अजगर,नंगल के ताज होटल के बाहर की घटना है

यूनियन ने मांग की कि बीबीएमबी कर्मचारियों और नंगल से 5 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को टोल से छूट दी जाए। प्रदर्शनकारियों ने परिवहन मंत्रालय की हाल ही में संशोधित टोल पॉलिसी का हवाला देते हुए कहा कि उसमें स्थानीय निवासियों को छूट देने का प्रावधान है। यूनियन ने चेतावनी दी कि अगर इस मुद्दे का जल्द हल नहीं निकला तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

इससे पहले, नंगल नगर परिषद ने भी सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पास कर हिमाचल वाहनों पर प्रतिपक्षीय टैक्स लगाने की सिफारिश की थी।”

Video देखें: मनस्वी को इंसाफ दिलवाने के लिए जन-समर्थन।

Video देखें: हिमाचल में मानसून सत्र के पहले दिन आज आपदा पर चर्चा में भाग लेते हुए मुकेश अग्निहोत्री।