विराट कोहली भी जिम्मेवार ! बेंगलुरु भगदड़ मामले में हाईकोर्ट को सौंपी गई रिपोर्ट में खुलासा

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Virat Kohli Named in Bengaluru Stampede Report)4 जून को RCB की जीत के जश्न में बेंगलुरु में मची भीषण भगदड़ ने 11 लोगों की जान ले ली और कई घायल हो गए। अब कर्नाटक सरकार की हाईकोर्ट को सौंपी गई रिपोर्ट ने पूरे मामले में गंभीर लापरवाहियों को उजागर किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस हादसे में RCB के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली का नाम भी सामने आया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक, बिना ज़रूरी इजाज़त के कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी जानकारी पुलिस को एक दिन पहले दी गई थी। कोहली द्वारा सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को “मुफ्त में आने” का आमंत्रण देने के बाद भीड़ बेकाबू हो गई, जिससे अफरा-तफरी और जानलेवा भगदड़ मच गई।

Video देखें : Digipin के साथ होगी घरो की पहचान।

रिपोर्ट RCB, DNA नेटवर्क्स और KSCA के बीच समन्वय की भारी कमी और प्रशासन की तैयारियों की विफलता को इस त्रासदी के लिए ज़िम्मेदार ठहराती है। इस हादसे के बाद FIR दर्ज हुई, अधिकारी निलंबित हुए और मृतकों के परिजनों को मुआवज़ा दिया गया है।

Video देखें : गनीव मजीठिया को लेकर भगवंत सिंह मान ने सुने क्या कहा।