नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Beware of USSD Scam Alert)देश में तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों के बीच आम लोगों के लिए एक बेहद अहम और चौंकाने वाली चेतावनी सामने आई है। भारत सरकार की साइबर सुरक्षा एजेंसी I4C (Indian Cyber Crime Coordination Centre) ने एक नए और खतरनाक USSD स्कैम को लेकर अलर्ट जारी किया है। इस स्कैम के जरिए ठग पलक झपकते ही लोगों का बैंक खाता खाली कर सकते हैं।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
सरकारी एजेंसी के अनुसार, साइबर अपराधी खुद को डिलीवरी एजेंट, कूरियर सर्विस या किसी अन्य सेवा प्रदाता के रूप में पेश कर लोगों को कॉल कर रहे हैं। बातचीत के दौरान ये ठग नेटवर्क समस्या या डिलीवरी कन्फर्मेशन का बहाना बनाकर कुछ खास USSD नंबर डायल करने के लिए कहते हैं। जैसे ही कोई व्यक्ति इन नंबरों को डायल करता है, उसके मोबाइल की सभी इनकमिंग कॉल्स ऑटोमैटिक रूप से हैकर के नंबर पर फॉरवर्ड हो जाती हैं।
Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !
इसके बाद बैंक से आने वाली ओटीपी कॉल, वेरिफिकेशन कॉल या अन्य जरूरी कॉल्स सीधे स्कैमर तक पहुंच जाती हैं। इसी का फायदा उठाकर ठग कुछ ही मिनटों में बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं और पीड़ित को इसकी भनक तक नहीं लगती।
USSD (Unstructured Supplementary Service Data) एक ऐसी मोबाइल सेवा है जो बिना इंटरनेट के काम करती है। यही वजह है कि फीचर फोन इस्तेमाल करने वाले लोग भी इस स्कैम के शिकार हो रहे हैं। सरकार ने साफ चेतावनी दी है कि 21, 67, 61 और 62 जैसे कोड्स के साथ किसी भी मोबाइल नंबर को भूलकर भी डायल न करें, क्योंकि इससे कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव हो जाती है।
Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।
अगर किसी ने गलती से ऐसे नंबर डायल कर लिए हों, तो तुरंत ##002# डायल कर कॉल फॉरवर्डिंग बंद करें। साथ ही “संचार साथी” ऐप या वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराएं। फीचर फोन यूजर्स 1930 हेल्पलाइन पर कॉल करके भी साइबर फ्रॉड की रिपोर्ट कर सकते हैं। सरकार ने लोगों से सतर्क रहने और किसी अनजान कॉल पर भरोसा न करने की अपील की है।

















