नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Biggest Stock Crash Hits Investors)भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को भारी गिरावट ने निवेशकों को चौंका दिया। सेंसेक्स 3,900 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ 71,425 पर और निफ्टी 1,160 अंकों की गिरावट के साथ 21,743 पर खुला। रुपये में भी गिरावट दर्ज की गई और यह डॉलर के मुकाबले 85.74 के स्तर पर आ गया।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
यह गिरावट वैश्विक व्यापार युद्ध, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति, और घरेलू कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों के चलते आई है। चीन और कनाडा जैसे देशों द्वारा अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाने से वैश्विक तनाव और अधिक बढ़ गया है, जिसका सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ा है।
Video देखें: ऊना-धर्मशाला हाईवे पर अथॉरिटी की बड़ी लापरवाही सामने आई।
विशेषज्ञों ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे घबराने की बजाय लंबी अवधि की रणनीति अपनाएं और मजबूत कंपनियों में निवेश जारी रखें। ब्रोकरेज फर्मों ने इंटरडे ट्रेडिंग पर अस्थायी रोक की घोषणा की है ताकि अस्थिरता के दौर में निवेशकों को नुकसान से बचाया जा सके।
Video देखें: Thar वाली थानेदारनी के सहयोगी का हाईवोल्टेज ड्रामा।
भारी गिरावट झेलने वाले प्रमुख शेयर:
टाटा मोटर्स: -8.02%
एलएंडटी: -7.02%
इंफोसिस: -6.80%
TCS: -6.74%
HCL टेक: -6.56%
अडानी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, रिलायंस, NTPC, Zomato, SBI समेत कई कंपनियों के शेयरों में 2% से 6% तक गिरावट दर्ज की गई।