400 पार वालों को नहीं मिल रहा उम्मीदवार: BJP के श्री आनंदपुर साहिब के प्रत्याशी की घोषणा किसी भी वक्त, जानें किसे उतरेगी पार्टी मैदान में

The Target News

चंडीगढ़/श्री आनंदपुर साहिब । राजवीर दीक्षित

देश भर में अब की बार 400 पार का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी पंजाब पहुंचते पहुंचते हांफने लगी है।

मात्र 25 दिन बकाया रह जाने के बावजूद केंद्रीय सत्ता में बैठी बीजेपी से अभी तक कई जगह उम्मीदवार तक घोषित नही हो पाए है।

श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार का इंतजार किया जा रहा है।

सूत्र बताते है कि यह घोषणा किसी भी वक्त हो सकती है। टिकट पर फैसला न होने से बीजेपी वर्करों में निराशा बनी हुई है।

श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा क्षेत्र से हालांकि पूर्व सांसद अविनाश रॉय खन्ना का नाम जोर शोर से सामने आ रहा था, जिसके बाद लोगों में उनकी जीत को लेकर जुबानी शर्तो तक का दौर शुरू हो चुका था, लेकिन उनकी दावेदारी में किंतु परंतु आने के बाद अब भाजपा समर्थक मायूस नजर आ रहे है।

सूत्र बताते है आज भाजपा की पार्लियामेंट बोर्ड की शाम को होने वाली बैठक में सारी स्थिति क्लियर हो जाएगी।
सूत्रों के अनुसार अविनाश रॉय खन्ना के इलावा एक फ़िल्म एक्टर का भी नाम यहां से चुनाव लड़ने के लिए सामने आया लेकिन जिस तरह से भाजपा में टिकट फाइनल को लेकर फैसला नही हो पा रहा है।

उसके बाद यह कयास लगाए जा रहे है कि भाजपा किसी नए चेहरे को भी श्री आनंदपुर साहिब से मैदान में उतार सकती है। पिछले कुछ दिनों से अविनाश रॉय खन्ना ने भी पत्रकारों से दूरी बना कर रखी है।

भाजपा से जुड़े सूत्रों के अनुसार पंजाब के फिरोजपुर में स्थिति स्पष्ट न होने से टिकटों की घोषणा पेंडिंग हो रखी है।

फिलहाल तक श्री आनंदपुर साहिब से आम आदमी पार्टी ने मलविंदर कंग, कांग्रेस ने विजय इंद्र सिंगला, शिरोमणी अकाली दल ने प्रो प्रेम सिंह चंदूमाजरा व बसपा ने जसवीर सिंह गढ़ी को उम्मीदवार बना कर मैदान में उतारा है। बीजेपी उम्मीदवार का फैसला किसी भी वक्त हो सकता है।