नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Khattar Likely to Be New BJP President Before Monsoon Session)2024 के लोकसभा चुनावों के बाद लंबे समय से टल रही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा आखिरकार तय मानी जा रही है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर को पार्टी और संघ दोनों की मंजूरी मिल चुकी है। माना जा रहा है कि यह ऐलान मानसून सत्र से पहले औपचारिक रूप से किया जा सकता है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
राजनीति में लंबा सफर, विवादों से दूरी
खट्टर का सफर आरएसएस से शुरू हुआ और दो दशकों तक संगठन की अहम जिम्मेदारियां निभाईं। उनकी सादगीपूर्ण छवि और विवादों से दूरी ने उन्हें पार्टी के भीतर एक भरोसेमंद चेहरा बनाया।
Video देखें : लो जी शुरू हो गई सरकार की कार्यवाही,सिस्टम पारदर्शी बनाने के लिए, “जिथे तू चलेगा,तेरे नाल चलागे बस”.
संघ और मोदी-शाह की पसंद
खट्टर को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का समर्थन प्राप्त है। यही वजह है कि उनकी उम्मीदवारी को मजबूती मिलती रही है।
Video देखें: BBMB अस्पताल में हो गया कारनामा,सुने।
संगठनात्मक पकड़ और चुनावी अनुभव
खट्टर कई बार चुनाव प्रचार, संगठन विस्तार और रणनीतिक योजना में पार्टी की कमान संभाल चुके हैं। खासकर हिंदी पट्टी में उनकी गहरी पकड़ को बीजेपी के लिए फायदेमंद माना जा रहा है।
Video देखें: अजगर ने निगल लिया 28 साल का युवक,देखो हाल।पेट का+ट कर निकाला गया युवक,परिवार की हालत बेहाल।
अध्यक्ष बनने के बाद ये होंगी बड़ी चुनौतियां:
2026 पश्चिम बंगाल चुनाव में जीत सुनिश्चित करना
यूपी और गुजरात जैसे राज्यों में पार्टी की स्थिति और रणनीति को धार देना
राष्ट्रीय स्तर पर संगठन विस्तार की रूपरेखा को सशक्त बनाना