मनप्रीत बादल की डिंपी ढिल्लों को खास नसीहत! राजा वडिंग को लेकर भी कही बड़ी बात

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Manpreet Badal Concedes Defeat: A New Chapter for Gidderbaha Politics) भाजपा नेता मनप्रीत बादल ने गिद्दड़बाहा उपचुनाव में अपनी हार स्वीकार करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने गिद्दड़बाहा के लोगों को वोट देने के लिए धन्यवाद दिया है।

इतना ही नहीं उन्होंने डिंपी ढिल्लों को उनकी जीत पर बधाई भी दी है। इसके साथ ही अमरिंदर सिंह राजा वडिंग को घमंडी कहकर व्यंग्य भी किया।

➡️ गोलीबारी के बाद काबू आये गुर्गे। इस Line को क्लिक कर Video देखें

मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि गिद्दड़बाहा हलके में पुराने रिश्ते फिर से पक्का के लिए दो महीने काफी नहीं हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि उनका लक्ष्य गिद्दड़बाहा के लोगों से जिंदगी भर जुड़े रहना है और 2027 में भाजपा की सरकार बनाने का वादा किया।

उन्होंने आप के हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को भी बधाई दी और उम्मीद जताई कि डिंपी अपने हलके के लोगों से किए वादे पूरे करेंगे।

गौरतलब है कि चुनावी कंपेन के दौरान मनप्रीत सिंह बादल की तरफ से कांग्रेसी व आप उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव प्रचार नियमों का उल्लंघन को लेकर एक शिकायत चुनाव आयोग को सौंपी गई थी।

➡️ ‘द टारगेट न्यूज’ के Video (वीडियो) चैनल से जुड़ने के लिए इस लाइन को Click करें। उसके बाद Like व Follow करें।