बड़ी खबर: जगन्नाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, जाने पूरी जानकारी!

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Bomb Threat at 12th-Century Jagannath Temple in Puri, Security Tightened)ओडिशा के पुरी स्थित विश्वप्रसिद्ध 12वीं सदी के जगन्नाथ मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से देशभर में हड़कंप मच गया है। यह धमकी सोशल मीडिया के जरिए दी गई, जिसके बाद मंदिर परिसर और उसके आसपास सुरक्षा व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से कड़ा कर दिया गया। प्रशासन ने किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है और हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

अधिकारियों के अनुसार, धमकी से जुड़ी ऑनलाइन पोस्ट के मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। जांच में सामने आया है कि मंगलवार को फेसबुक पर साझा किए गए एक संदेश में न केवल जगन्नाथ मंदिर, बल्कि बीजू जनता दल (बीजेडी) के राज्यसभा सांसद सुभाषीश खुंटिया और पुरी शहर के एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को भी निशाना बनाने की बात कही गई थी। इस गंभीर मामले को देखते हुए साइबर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

जिस महिला के सोशल मीडिया अकाउंट से यह पोस्ट की गई थी, उसने खुद को निर्दोष बताते हुए किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है। महिला का कहना है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने दहशत फैलाने के मकसद से उसके नाम से फर्जी यूज़र आईडी बनाकर यह पोस्ट डाली हो सकती है। महिला के बयान के आधार पर पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

पुरी साइबर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि मंदिर परिसर के भीतर और बाहर सुरक्षा पूरी तरह से सख्त कर दी गई है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई चूक न हो।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।

इस बीच, राज्यसभा सांसद सुभाषीश खुंटिया ने बताया कि उन्होंने पुरी के पुलिस अधीक्षक से बात कर त्वरित और सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से धमकी भरा फोन कॉल भी आया था। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।