बड़ी ख़बर!आठ मंत्रियों का अचानक इस्तीफ़ा, राज्य की सियासत में बड़ा उलटफेर।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Eight Meghalaya Ministers Resign Ahead of Cabinet Reshuffle)मंगलवार को बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया। मंत्रिमंडल फेरबदल से पहले एनपीपी, यूडीपी, एचएसपीडीपी और भाजपा के कुल आठ मंत्रियों ने अपने पदों से इस्तीफ़ा दे दिया। इस्तीफ़ा देने वालों में ए.एल. हेक, पॉल लिंगडोह और अंपरीन लिंगडोह जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

जानकारी के मुताबिक, मेघालय मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने राजभवन जाकर राज्यपाल सी.एच. विजेशंकर को मंत्रियों के इस्तीफ़े सौंप दिए। उन्होंने बताया कि शाम 5 बजे नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। इस घटनाक्रम ने राज्य की राजनीति में हलचल तेज कर दी है।

Video देखें: नंगल पुलिस ने काबू कर लिया एक युवक,जाने वजह।

इस्तीफ़ा देने वालों में एनपीपी के अंपरीन लिंगडोह, क़ामिंगन यांबोन, रक्कम ए. संगमा और अबू ताहिर मंडल, यूडीपी के पॉल लिंगडोह और किर्मन शायला, एचएसपीडीपी के शकलीअर वारजरी और भाजपा के ए.एल. हेक शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन इस्तीफ़ों से मंत्रिमंडल में नए चेहरों के लिए रास्ता साफ हो गया है।

Video देखें: पंजाब रोडवेज का कंडक्टर रहस्मयी हालत में हुआ गायब,पुलिस ने 3 एंगल से शुरू की जांच।

सूत्रों के अनुसार, एनपीपी के व्लादमीकी शकलीअर शकलीअर, सोसथनेस सोहटुन, ब्रेनिंग ए. संगमा और टिमोथी डी. शीरा को कैबिनेट में जगह मिलेगी। वहीं, यूडीपी प्रमुख मेटबाह लिंगडोह और पूर्व मंत्री लखमेन रिंबुई भी शपथ ले सकते हैं।

Video देखें: जाने क्यों अंधेरे में डूबी गुरुनगरी।

एचएसपीडीपी के विधायक मैथोडियस डखर शकलीअर वारजरी की जगह कैबिनेट में शामिल होंगे, जबकि भाजपा के सानबोर शुल्लई ए.एल. हेक की जगह लेंगे। माना जा रहा है कि इस फेरबदल से मुख्यमंत्री संगमा अपनी राजनीतिक स्थिति और मज़बूत करने की कोशिश कर रहे हैं।

Video देखें: जाने क्यों अंधेरे में डूबी गुरुनगरी।