कनाडा ने लॉरेंस गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया, संपत्ति जब्त और बैंक खाते फ्रीज करने का आदेश।

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Canada Declares Lawrence Gang a Terrorist Organization, Freezes Assets)कनाडा सरकार ने भारत और कनाडा में सक्रिय लॉरेंस गैंग को आधिकारिक रूप से आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री गैरी अनंदसंगरी ने कहा कि हिंसा और आतंक का कनाडा में कोई स्थान नहीं है, खासकर ऐसे कार्य जो किसी समुदाय को डराने और आतंकित करने के उद्देश्य से किए जाते हैं। कनाडा के क्रिमिनल कोड के तहत इस फैसले से सरकार को गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई का अधिकार मिल गया है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इस फैसले के तहत गैंग की कनाडा में मौजूद संपत्ति, वाहन और धन जब्त या फ्रीज किए जा सकते हैं। वित्तीय मदद, यात्रा और भर्ती से जुड़े अपराध में कनाडाई एजेंसियों को कार्रवाई करने की अनुमति है। किसी भी व्यक्ति द्वारा सीधे या अप्रत्यक्ष रूप से गैंग को संपत्ति देने या लेन-देन करने पर अपराध माना जाएगा। साथ ही, गैंग से जुड़े व्यक्तियों की कनाडा में एंट्री पर भी रोक लग सकती है।

Video देखें: Punjab के इस दिग्गज मंत्री ने घेर लिया Max हॉस्पिटल मोहाली।

कनाडा में बिश्नोई गैंग के नाम से भी जानी जाने वाली यह संस्था हत्या, गोलीबारी, आगजनी और जबरन वसूली जैसी गतिविधियों में शामिल है। यह समुदाय में असुरक्षा का माहौल पैदा करता है, खासकर समाज के प्रभावशाली व्यक्तियों, व्यवसायों और सांस्कृतिक हस्तियों को निशाना बनाकर।

Video देखें: BBMB ने खाली करवाये 18 मकान,ताले तोड़े तो हर कोई रह गया हैरान।

इस निर्णय की मांग 11 अगस्त को कंजरवेटिव पार्टी के पब्लिक सेफ्टी शैडो मिनिस्टर फ्रैंक कैपुटो ने की थी। ब्रिटिश कोलंबिया और अल्बर्टा के नेताओं के समर्थन और व्यापक दबाव के बाद कनाडा सरकार ने यह ऐतिहासिक कदम उठाया। अब लॉरेंस गैंग के खिलाफ कानूनी और वित्तीय कार्रवाई तेज होगी।

Video देखें: रूपनगर की नंगल पुलिस के काबू आया क्रशरों से उगाही मांगने वाला।

Video देखें: CCTV में कैद हुई इस घटना से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।