चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Canada’s student visa crackdown: Indian rejection rate soars to 74%, university admissions drop)कनाडा ने छात्र वीज़ा धोखाधड़ी और अस्थायी प्रवास पर कड़ा रुख अपनाते हुए भारतीय छात्रों पर निगरानी बढ़ा दी है। अगस्त 2025 में भारतीय स्टडी परमिट आवेदनों की रिजेक्शन दर 74% तक पहुंच गई, जो अगस्त 2023 में मात्र 32% थी। यह स्थिति भारतीय छात्रों के लिए गंभीर झटका मानी जा रही है, क्योंकि भारत कनाडा के लिए सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय छात्र स्रोत रहा है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
Immigration, Refugees and Citizenship Canada (IRCC) के आंकड़ों के अनुसार, 2025 में भारतीय आवेदकों की संख्या घटकर 20,900 से सिर्फ 4,515 रह गई। वहीं कुल औसत रिजेक्शन दर 40% और चीन की केवल 24% रही।
अधिकारियों के अनुसार, 2023 में 1,550 फर्जी स्टडी परमिट और 2024 में 14,000 से अधिक संदिग्ध दस्तावेज़ पकड़े जाने के बाद कनाडा ने वीज़ा सत्यापन प्रक्रिया और वित्तीय जांच को और कठोर कर दिया है।
Video देखें: हिमाचल से आत्महत्या करने नंगल डैम पर पहुंची महिला ने लगवा दी दौड़ ! सुसाइड वीडियो भी बनाया !
इन पाबंदियों की पृष्ठभूमि में 2023 में भारत-कनाडा के बीच उत्पन्न राजनयिक तनाव हैं, जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर ब्रिटिश कोलंबिया में हुई हत्या में भूमिका का आरोप लगाया था — जिसे भारत ने खारिज कर दिया था। अब ओटावा ने Bill C-12 के तहत अस्थायी वीज़ा समूहों को निरस्त करने की शक्तियाँ प्रस्तावित की हैं।
Video देखें: पंजाब के रूपनगर में 600 करोड़ रुपए का घोटाला,400 एकड़ सरकारी जमीन गायब।
विश्वविद्यालयों पर असर स्पष्ट है — यूनिवर्सिटी ऑफ वॉटरलू, रेजाइना और सस्केचेवान में भारतीय छात्रों का नामांकन तीन वर्षों में दो-तिहाई घट गया है।
भारतीय दूतावास ने छात्रों की गुणवत्ता पर भरोसा जताया है, जबकि कनाडा की विदेश मंत्री अनिता आनंद ने कहा कि कनाडा “भारतीय छात्रों का स्वागत करता रहेगा, पर सिस्टम की पारदर्शिता सर्वोपरि है।”
विशेषज्ञों के मुताबिक, अब वीज़ा आवेदन में वित्तीय स्थिरता और शैक्षणिक साख का विस्तृत प्रमाण आवश्यक होगा।

















