चार विधानसभा सीटों के लिए AAP ने ऐलान किए केंडीडेट

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Aam Aadmi Party has announced its candidates for the by-elections) पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

आम आदमी पार्टी ने डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा, चब्बेवाल से ईशान चब्बेवाल, गिदड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों और बरनाला से हरेन्द्र सिंह धालीवाल को उम्मीदवार घोषित किया है।

➡️ ‘द टारगेट न्यूज’ के Video (वीडियो) चैनल से जुड़ने के लिए इस लाइन को Click करें। उसके बाद Like व Follow करें।