Board Exam को लेकर जरूरी खबर, CBSE ने शुरु की Registration प्रक्रिया

लुधियाना । राजवीर दीक्षित

(CBSE Begins Registration for 2025 Class 10 & 12 Board Exams) सैंट्रल बोर्ड ऑफ सैकेंडरी एजुकेशन (सी.बी.एस.ई.) ने 2025 की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

➡️ नंगल के BBMB अस्पताल के डॉक्टर पर हमला, हड़ताल पर गया सारा स्टाफ, जाने सारा मामला।

सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने छात्रों का रजिस्ट्रेशन परीक्षा संगम पोर्टल की आधिकारिक वैबसाइट parikshasangam.cbse.gov.in पर जाकर पूरा करें। यह प्रक्रिया 4 अक्तूबर तक पूरी होनी चाहिए। स्कूलों को छात्रों की एल.ओ.सी. (लिस्ट ऑफ कैंडिडेट) भी सबमिट करनी होगी और आवश्यक फीस समय पर जमा करनी होगी।

दृष्टिबाधित छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन फीस नहीं रखी गई है। अगर किसी कारणवश स्कूल निर्धारित अंतिम तिथि तक रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं कर पाते हैं, तो वे 15 अक्तूबर तक 2000 रुपये की लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।