केंद्र ने DA/DR में की बढ़ोतरी ; जाने कितने करोड़ कर्मचारियों और पेंशनरों को होगा लाभ

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Centre Hikes DA/DR; Know How Many Crore Employees & Pensioners Benefit)केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को लगभग 49.19 लाख केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और 68.72 लाख पेंशनरों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत की वृद्धि की है।
मूल वेतन/पेंशन पर पहले से लागू 55 प्रतिशत दर पर 3 प्रतिशत की यह बढ़ोतरी महंगाई से निपटने के लिए की गई है, जो 1 जुलाई, 2025 से प्रभावी होगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि DA और DR में इस बढ़ोतरी से सरकार पर प्रति वर्ष 10,083.96 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।
DA और DR में यह वृद्धि ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में GST दरों का तर्कसंगतीकरण किया गया है, जिससे घी, पनीर, मक्खन, नमकीन, केचप, जैम, सूखे मेवे, कॉफी और आइसक्रीम जैसे रोज़मर्रा के उपभोग वाले सामानों के साथ-साथ टीवी, एसी, वॉशिंग मशीन जैसी महंगी वस्तुएं भी सस्ती हुई हैं।

Video देखें: आर्म्स एक्ट में आरोपी को लेकर नंगल की अदालत ने सुनाया बड़ा आदेश।

यह बढ़ोतरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर आधारित तयशुदा फार्मूले के अनुसार की गई है। केंद्र सरकार साल में दो बार DA/DR संशोधित करती है। पिछला संशोधन मार्च में किया गया था, जो 1 जनवरी से लागू हुआ था।
गौरतलब है कि पिछले महीने ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रेलवे कर्मचारियों के लिए प्रदर्शन-आधारित बोनस को भी मंज़ूरी दी थी।

Video देखें: नाबालिग को ले जाने वाले नौजवान का हाल देखो।

Video देखें: Crime को लेकर DSP कुलबीर सिंह ने बुलाई पत्रकार वार्ता।