चंडीगढ़ वेतन में टॉप शहरों में शामिल, फ्रेशर्स से लेकर सीनियर्स तक को शानदार सैलरी।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Chandigarh Among Top 3 Cities Paying Highest Salaries: Indeed Survey 2025)Indeed PayMap Survey 2025 के अनुसार, चंडीगढ़ ने देश के उन शीर्ष 3 शहरों में जगह बना ली है जो अनुभवी प्रोफेशनल्स को सबसे अधिक मासिक वेतन दे रहे हैं। सर्वे में 14 उद्योगों और 16 तरह की नौकरियों के डेटा के आधार पर चंडीगढ़ में 5–8 साल का अनुभव रखने वाले प्रोफेशनल्स को औसतन ₹68,400/माह वेतन दिया जा रहा है। यह वेतन दिल्ली से अधिक है और हैदराबाद के करीब है, जो मिड-लेवल जॉब्स में शीर्ष पर है।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

दिलचस्प बात यह है कि कम जीवन यापन लागत और बेहतर वर्क-लाइफ बैलेंस के कारण चंडीगढ़ अब नौकरीपेशा लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। फ्रेशर्स के लिए भी चंडीगढ़ में औसतन ₹26,300/माह की सैलरी दी जा रही है, जो दिल्ली के बराबर है।

Video देखें: अजगर ने निगल लिया 28 साल का युवक,देखो हाल।पेट का+ट कर निकाला गया युवक,परिवार की हालत बेहाल।

सर्वे में यह भी सामने आया कि भारत के 69% कर्मचारी मानते हैं कि उनकी सैलरी महंगाई के साथ नहीं बढ़ रही, विशेषकर मेट्रो शहरों जैसे मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में। इसके विपरीत, चंडीगढ़, अहमदाबाद और चेन्नई जैसे टियर-2 शहरों को अब ज्यादा प्राथमिकता मिल रही है।

Video देखें: अमरीका में कांस्य पदक जीत कर आये ASI को लेकर मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कह दी बड़ी बात।

सर्वे के अनुसार, IT/ITeS और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में सबसे ज्यादा वेतन मिल रहा है। Indeed के विश्लेषकों के अनुसार, चंडीगढ़ एक ऐसा नया केंद्र बन चुका है जो प्रोफेशनल ग्रोथ और मानसिक शांति दोनों प्रदान कर रहा है।