…और अब 20 लाख में बिका VIP नम्बर 0001: 3 दिन तक चलती रही नीलामी।

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Chandigarh’s VIP Number Plate Auction Shatters Records: One Plate Sold for Over Rs 20 Lakhs) अपनी पसंदीदा गाड़ी पर वाईआईपी नंबर प्लेट लगवाना हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है। जिसके लिए भारी-भरकम राशि भी चुकानी पड़ती है। लेकिन चंडीगढ़ में वाहनों के VIP नंबर की नीलामी में सभी रिकॉर्ड टूट गए। यहां एक व्यक्ति ने CH01-CX-0001 नंबर प्लेट 20 लाख 70 हजार रुपए में खरीदी। यह कीमत कार की कीमत से भी ज्यादा है। चंडीगढ़ पंजीकरण और लाइसेंसिंग प्राधिकरण (RLA) की नीलामी में प्रशासन को 1 करोड़ 92 लाख 69 हजार रुपए मिले हैं। लोगों में वीआईपी नंबर की खरीद के लिए जबरदस्त क्रेज देखा गया।

चंडीगढ़ आरएलए में 25 से 27 नवंबर तक नई वाहन पंजीकरण संख्या श्रृंखला “CH01-CX” और पिछली श्रृंखला के बचे हुए फैंसी/विशेष नंबरों की ई-नीलामी कराई गई।

➡️ “प्रयासों की कश्ती, शिक्षा की मिसाल, हर कोशिश लिखेगी इतिहास।”कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस के शिक्षा क्रांति की कोशिशों को लगने लगे ‘पंख’, इस Line को क्लिक कर Video देखें

इसमें एक व्यक्ति ने CH01-CX-0001 नंबर प्लेट को 20 लाख 70 हजार रुपए में खरीदा। दूसरा नंबर CH01-CX-0007 8 लाख 90 हजार में बिका है। जबकि 8 लाख 11 हजार में CH01CX0005 खरीदा गया।

➡️ Video: देखें शराब के ठेके पर हमला कर नकदी लूट ले गए लुटेरे। दो गंभीर रूप से घायल। घटना से सहमे लोग।

कुछ अन्य खास नंबरों की बात करें तो इनमें CH01CX0009 की नीलामी 7 लाख 99 हजार रुपए, CH01CX9999 नंबर 6 लाख 1 हजार रुपए रुपए, CH01CX0004 नंबर 4 लाख 91 हजार रुपए, CH01CX0006 नंबर 4 लाख 71 हजार रुपए, CH01CX0003 नंबर 4 लाख 61 हजार रुपए, CH01CX0008 नंबर 4 लाख 61 हजार रुपए और CH01CX0002 नंबर 37 हजार 100 रुपए में खरीदा गया है।