महिलाओं पर की टिप्पणी पर सांसद ने मांगी माफी, कहा- मेरे संस्कार ऐसे नहीं, कार्रवाई को लेकर चुनाव आयोग ने कही यह बात

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Charanjit Singh Channi Issues Apology) जालंधर से सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को महिलाओं और ब्राह्मण व जट समाज पर की गई टिप्पणी पर नोटिस जारी हुआ था। जिसमें चन्नी को आज सुबह 11 बजे तक व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए थे। वहीं, अब चन्नी ने अपने बयानों को लेकर माफी मांग ली है।

बता दें कि चन्नी ने उपचुनाव गिद्दड़बाहा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग के प्रचार के दौरान जट समान का उदाहरण देकर विरोधी पार्टियों पर निशाना साधा था।

➡️ गायक गेरी संधू को मिडल फिंगर दिखानी पड़ी महंगी। गले से पकड़ लिया युवकों ने। इस Line को क्लिक कर देखें Video

सांसद चरणजीत चन्नी ने कहा कि मेरे संस्कार ऐसे नहीं है फिर भी अगर मेरी वजह से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। मुझे महिलाओं की ओर से ही जिताया गया है। मेरे परिवार ने मुझे झुककर माफी मांगने की शिक्षा दी है।

उन्होंने कहा कि मुझे पहले भी नोटिस जारी हो चुका है। मैं इन चीजों पर नहीं जाना चाहता हूं। लेकिन मेरी वजह से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। महिला आयोग ने ये भी कहा कि वह लोकसभा स्पीकर को भी इसे लेकर पत्र लिखेंगे।

इसे लेकर पंजाब चुनाव आयोग ने कहा कि हमारे पास चन्नी के सारे घटनाक्रम को लेकर कोई शिकायत नहीं है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।