मुख्य सचिव ने DGP को लिखा पत्र, पुलिस बल भेजने के आदेश जारी, PM Meeting से पहले पंजाब सतर्क!

जालंधर । राजवीर दीक्षित

(Land Acquisition in Punjab Faces Challenges) पूरे देश में चल रहे एनएचएआई प्रोजेक्टों के तहत पंजाब में जमीन अधिग्रहण में काफी दिक्कतें आ रही हैं, जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मसले को सुलझाने के लिए खुद कमान संभालनी शुरू कर दी है।

इसी के तहत अब प्रधानमंत्री ने 28 अगस्त को मीटिंग बुलाई है। प्रधानमंत्री की मीटिंग से पहले पंजाब के अधिकारी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।

मुख्य सचिव ने डीजीपी को पत्र लिखा

दरअसल, मुख्य सचिव ने डीजीपी को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में लिखा है कि मलेरकोटला और कपूरथला में जमीन अधिग्रहण नहीं किया जा रहा है।

➡️ देखें Video: प्रसिद्ध शक्तिपीठ माता जल्फा देवी मंदिर में ‘बेअदबी’ करने वालो में अब एक और युवक आया पुलिस के काबू

तुरंत पुलिस बल भेजने के आदेश जारी किए गए हैं। अमृतसर-कतरा एक्सप्रेस हाईवे के तहत मलेरकोटला जिले में 1.34 किलोमीटर और कपूरथला जिले में 125 किलोमीटर जमीन पर मंगलवार को हर हाल में कब्जा लेने के आदेश दिए गए हैं।