होशियारपुर ।राजवीर दीक्षित
(HRTC Bus Attack in Hoshiarpur: CM Mann Orders Action Over Bhindranwale Posters)हिमाचल रोडवेज की बस पर हमले की घटना मंगलवार देर शाम लगभग साढ़े छह बजे की है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर डिपो की बस (एचपी 67 ए-1321) पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर तोड़फोड़ की थी।
जरनैल सिंह भिंडरांवाले के पोस्टर लगाने व खालिस्तान समर्थित पोस्टर व झंडों को हटाने के मामले के तूल पकड़ते ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को टेलीफोन पर आपस में बात की।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
इस दौरान मंगलवार को चंडीगढ़-खरड़ फ्लाईओवर के पास हिमाचल परिवहन की बस पर हमला करने और होशियारपुर बस अड्डे पर हिमाचल की सरकारी व निजी बसों पर भिंडरांवाले के पोस्टर चिपकाए जाने के मामले पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि डीजीपी को आदेश दिए गए हैं कि ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, हिमाचल में बीते दिनों सिख युवकों की बाइक से भिंडरांवाले की तस्वीरें, खालिस्तान समर्थित पोस्टर व झंडे हटाए जाने के मामले पर भी चर्चा हुई।
HRTC की बसों को पंजाब के होशियारपुर में पहुंचाया नुकसान। Live वीडियो देखें:
वहीं, हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी अपने एक बयान में कहा कि पंजाब से आने वाले हर व्यक्ति का वह मान-सम्मान करते हैं। कई बार कुछ युवक बहक जाते हैं, तो इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। सुक्खू ने कहा कि वह महापंजाब का हिस्सा थे। वह पंजाब को हमेशा बड़ा भाई मानते हैं और गुरुओं व सिख धर्म को वह भी मानते हैं। वहीं, हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने पंजाब में एचआरटीसी बसों पर पथराव पर कहा कि हिमाचल एक शांतिप्रिय राज्य है, मगर कांग्रेस सरकार के कुशासन के चलते आए दिन अप्रिय घटनाएं हो रही हैं।
BJP ने दिया पंजाब में ट्रक ऑपरेटरों को समर्थन,एडवोकेट अरविंद मित्तल पहुंचे। Video को देखने के लिए इस link को क्लिक करें
पीआरटीसी ने मनाली, मणिकर्ण व बैजनाथ जाने वाली बसों को वापस बुलाया
पटियाला। पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट काॅरपोरेशन (पीआरटीसी) ने एहतियात के तौर पर बुधवार को हिमाचल प्रदेश के मनाली, मणिकर्ण और बैजनाथ जाने वाली पांच बसों को बीच रास्ते ही वापस बुला लिया। यह चंडीगढ़ व पटियाला डिपो की बसें थीं। हालांकि, हिमाचल प्रदेश के बाकी स्टेशनों के लिए पीआरटीसी की बसों की सेवा रोजाना की तरह निर्विध्न जारी रही। आने वाले दिनों में मनाली, मणिकर्ण और बैजनाथ में पीआरटीसी की बस सेवा रोके जाने का फिलहाल कोई फैसला नहीं लिया गया है। अगर जरूरत पड़ी, तो सावधानी के तौर पर इस तरह का फैसला मौके पर ही लिया जाएगा