दिल्ली ।राजवीर दीक्षित
(Tesla Enters India, Signs Major Deal with Tata Group)भारत के ऑटो सेक्टर के लिए बड़ी खबर! इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने भारत में अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ाया है। कंपनी ने टाटा समूह की चार प्रमुख कंपनियों— टाटा ऑटोकॉम्प, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), टाटा टेक्नोलॉजीज और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स— के साथ साझेदारी की है, जो अब टेस्ला के लिए महत्वपूर्ण सप्लायर बनेंगी।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
भारत में टेस्ला के सप्लाई चेन को मजबूती
टेस्ला की सीनियर ग्लोबल प्रोक्योरमेंट टीम पहले ही भारतीय सप्लायर्स से चर्चा कर रही है ताकि कास्टिंग, फोर्जिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स और फैब्रिकेशन जैसे आवश्यक ऑटो पार्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग को तेज किया जा सके। यह डील भारत में सप्लाई चेन इंडस्ट्री को बड़ा बढ़ावा देगी और स्थानीय कंपनियों के लिए नए बिजनेस अवसर खोलेगी।
🟨🟨🟨 Live वीडियो देखें: HRTC बस पर हमला: होशियारपुर में बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर मामले में अब होगा एक्शन, सीएम मान ने दिए आदेश
टाटा ग्रुप का अहम योगदान
Tata Autocomp: टेस्ला के लिए इलेक्ट्रिक वाहन कंपोनेंट्स की आपूर्ति करेगा।
Tata Technologies: टेस्ला को एडवांस प्रोडक्ट डेवलपमेंट और लाइफसाइकल मैनेजमेंट सेवाएं देगा।
TCS: इलेक्ट्रॉनिक्स और सर्किट बोर्ड टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगा।
Tata Electronics: बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और अन्य क्रिटिकल कंपोनेंट्स की सप्लाई करेगा।
BJP ने दिया पंजाब में ट्रक ऑपरेटरों को समर्थन,एडवोकेट अरविंद मित्तल पहुंचे। Video को देखने के लिए इस link को क्लिक करें
टेस्ला का भारत में निवेश और विस्तार
टेस्ला राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और तेलंगाना जैसे राज्यों में अपने प्लांट के लिए संभावनाएं तलाश रही है। भारत में उत्पादन शुरू करने से स्थानीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को बूस्ट मिलेगा, जिससे हजारों नौकरियां भी उत्पन्न होने की उम्मीद है।
HRTC की बसों को पंजाब के होशियारपुर में पहुंचाया नुकसान। Live वीडियो देखें:
भारतीय कंपनियों से कंपोनेंट खरीदने की योजना
टेस्ला अब भारत में निर्मित वायरिंग हार्नेस, इलेक्ट्रिक मोटर्स, गियरबॉक्स, सस्पेंशन सिस्टम, हाई-वैल्यू इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन कंपोनेंट्स खरीदने की योजना बना रही है। इससे भारतीय कंपनियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का बड़ा अवसर मिलेगा।
🟨🟨🟨 पंजाब शिक्षा विभाग में 416 शिक्षकों की पदोन्नति, बने प्रधानाध्यापक – शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस का सराहनीय कदम
चीन और ताइवान से बाहर निर्माण पर फोकस
टेस्ला ने अपने सप्लायर्स को निर्देश दिया है कि वे चीन और ताइवान से मैन्युफैक्चरिंग शिफ्ट करें। इसके चलते टेस्ला अब भारत फोर्ज, संधार टेक, सुपराजीत इंजीनियरिंग और संपन्न मदरसन जैसी भारतीय कंपनियों से कंपोनेंट्स की खरीद बढ़ा रही है।
ठेकेदार के लाइसेंस को रिन्यू करने के लिए मांगे पैसे अधिकारी पकड़ा गया।
भारतीय ऑटो सेक्टर को मिलेगा वैश्विक स्तर पर नया मुकाम
टेस्ला और टाटा ग्रुप की इस साझेदारी से भारत के ऑटो सेक्टर को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलेगी। यह डील “मेक इन इंडिया” पहल को भी मजबूत करेगी, जिससे देश इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग का बड़ा हब बन सकता है।
भारत में टेस्ला की एंट्री इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और बिजनेस ग्रोथ के लिए एक गेम-चेंजर साबित हो सकती है!