पंजाब बजट सत्र पर बड़ा फैसला जल्द, CM मान ने बुलाई अहम बैठक

चंडीगढ । राजवीर दीक्षित
(Punjab Budget Session Dates to be Finalized, CM Mann Calls Cabinet Meeting)पंजाब में बजट सत्र को लेकर बड़ा फैसला जल्द आने वाला है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए 3 मार्च को कैबिनेट बैठक बुलाई है। यह बैठक सोमवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री के चंडीगढ़ स्थित आवास, सेक्टर-2 में होगी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

हालांकि, बैठक का आधिकारिक एजेंडा अभी जारी नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, इसमें बजट सत्र की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है। मुख्यमंत्री मान लगातार एक्शन मोड में हैं और सरकार की आगामी योजनाओं को लेकर तेजी से फैसले ले रहे हैं।

बजट सत्र को लेकर आम जनता और राजनीतिक हलकों में उत्सुकता बनी हुई है। सरकार इस बैठक में वित्तीय नीतियों और विकास कार्यों पर भी चर्चा कर सकती है। अब सबकी नजरें इस अहम बैठक के फैसलों पर टिकी हैं।