अब यह सब नही चलेगा पंजाब में ? CM मान की सख़्त चेतावनी से मचा हड़कंप।

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(CM Mann Warns: No More Road or Rail Blockades in Punjab)पंजाब में सड़कों और ट्रेनों को रोककर किए जाने वाले विरोध प्रदर्शनों पर अब लगाम कसने की तैयारी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी है कि इस तरह के आंदोलन अब बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। आम जनता को परेशान करने वाले धरने, हड़तालें और जाम अब जनता के खिलाफ माने जाएंगे।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने संगठनों और यूनियनों को सलाह दी है कि वे विरोध के वैकल्पिक और शांतिपूर्ण तरीकों को अपनाएं, वरना सरकार कड़ी कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार है। यह सख़्त निर्देश राज्य के मेहनतकश लोगों के हित में जारी किया गया है।

Video देखें: BBMB : समय सीमा समाप्त डॉ संजीव गौतम का नही दे पाए जवाब,उठाना पड़ा मलबा।

Video देखें: ‘साड्डा MLA साड्डे नाल’ मंत्री ने सुनी जनसमस्याएं।