चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित
(Punjab CM Bhagwant Mann Hints at ₹1100 Monthly Support for Women) पंजाब सीएम भगवंत मान ने विधानसभा उपचुनाव की पहली वालंटियर मीटिंग चब्बेवाल में केंडीडेट ईशांक चब्बेवाल के समर्थन में प्रचार किया।
इस दौरान उन्होंने महिलाओं को 1100 रुपये चुनावी गारंटी देने का भी हिंट दिया। उनका कहना था कि अब उनका अगला लक्ष्य यही है, जिसके लिए वह जुट गए हैं।
जब सीएम वालंटियर को संबोधित कर रहे थे तो उनके पंडाल में कुछ महिलाएं खड़ी थी। जबकि कुछ युवा बैठे हुए थे।
➡️ Video देखें: जरा ध्यान दे नकली पनीर की पहचान जान ले। इस Line को क्लिक करें
इस दौरान सीएम ने युवाओं को कहा कि वह अपनी कुर्सी छोड़ दें, इन्हें 1100 रुपये मिलने लग जाने हैं। बाद में इनसे ही हमें लेने पड़ेंगे। मेरा अगला मिशन यही है।
उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि जैसे जीरो बिजली बिल स्कीम चली है, उसी तरह महिलाओं को हर महीने 1100 रुपये मिलें। इसके लिए वह तैयारी में लगे हैं।
जैसे ही बजट का इंतजाम होगा। उसका ऐलान कर देंगे। उन्होंने कहा कि वह यह नहीं चाहते थे कि चुनाव से पहले स्कीम शुरु कर दे, और बाद में इसे बंद कर दें।
सीएम मान ने वालंटियर मीटिंग में इक्टठ देखकर कहा कि यदि कांग्रेस ने इतना इक्टठ करना हो तो 80 हजार की जलेबियां लगती हैं।
उन्होंने कहा कि आप इशान चब्बेवाल को जिता दो, बाकि मेरी जिम्मेदारी है। सरकार का जनहित में अभियान जारी है।
उन्होंने कहा कि जालंधर उप चुनाव में स्वयं मोर्चा संभाला था और इस सीट से आप के उम्मीदवार मोहिंदर भगत रिकार्ड मतों से जीते थे। वहीं अब बरनाला, गिदड़बाहा, डेरा बाब नानक और चब्बेवाल में चुनाव होने हैं। क्योंकि यहां के विधायक अब सांसद बन गए हैं।
ऐसे में उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और 28 अक्तूबर को दस्तावेजों की स्क्रूटनी होगी।