“बुढ़ापा पेंशन 3200 रुपये, 500 रुपये का सिलेंडर…”; मुख्यमंत्री सैनी ने हरियाणा के काम गिनवाते हुए पंजाब सरकार को घेरा!

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(CM Saini Targets Punjab Govt at Samrala Rally)समराला में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की विशाल रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के संबोधन ने सियासी माहौल गरमा दिया। रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने जहां हरियाणा सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा, वहीं पंजाब सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए उसे वादों में विफल बताया। उन्होंने कहा कि पंजाब में वर्षों से केवल बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं, जबकि ज़मीनी स्तर पर हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

मुख्यमंत्री सैनी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा सरकार ने एक साल में 217 वादों में से 53 पूरे कर दिए हैं और मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंत तक 163 वादों को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से सवाल किया कि पंजाब में बाढ़ से प्रभावित किसानों को कितना मुआवजा दिया गया है। इसके मुकाबले हरियाणा में भारी बारिश से हुए नुकसान के लिए 116 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में भेजे गए हैं, जबकि अन्य नुकसानों के लिए 4.5 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है।

Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !

सैनी ने आम आदमी पार्टी सरकार को “चुटकुलों वाली सरकार” करार देते हुए कहा कि यह सरकार काम करने के बजाय केवल बयानबाजी तक सीमित है। उन्होंने बताया कि हरियाणा में आलू, बाजरा और सब्जियों की कीमतों में गिरावट आने पर किसानों को भावांतर भरपाई दी जाती है। साथ ही दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में हरियाणा में 12,500 करोड़ रुपये फसल नुकसान मुआवजे के रूप में दिए गए हैं।

Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।

उन्होंने बुजुर्गों की पेंशन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जहां पंजाब सरकार 2500 रुपये पेंशन का वादा पूरा नहीं कर पाई, वहीं हरियाणा सरकार 3200 रुपये मासिक सम्मान भत्ता दे रही है। महिलाओं और गरीब परिवारों के लिए 2100 रुपये सहायता और 500 रुपये में गैस सिलेंडर जैसी योजनाओं का ज़िक्र करते हुए मुख्यमंत्री सैनी ने अंत में समराला की जनता का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आभार जताया।

Video देखें: पंजाब-नगर कौंसिल चुनाव-सरकार की हालत खराब,कांग्रेस का विश्वास डगमगाया,भाजपा में नेतृत्व की कमी,खास खबर।