हंगामा करने वाले कांग्रेस के विधायक एक दिन के लिए “सस्पेंड”

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(30 Congress MLAs Suspended Over Fertilizer Protest in Chhattisgarh Assembly)विधानसभा में गुरुवार को खाद की कमी को लेकर जमकर हंगामा हुआ। छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायकों ने राज्य में डी.ए.पी. (डायमोनियम फॉस्फेट) खाद की कमी को लेकर सरकार को घेरा और सप्लाई में विफलता का आरोप लगाया। विरोध प्रदर्शन के चलते विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस के 30 विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

प्रश्नकाल के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने खाद की मांग और आपूर्ति पर सरकार से जवाब मांगा। कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने बताया कि वर्ष 2025 के खरीफ सीजन के लिए केंद्र सरकार ने 3.10 लाख मीट्रिक टन डी.ए.पी. खाद का लक्ष्य तय किया है, जिसमें अप्रैल से जून तक 2.19 लाख मीट्रिक टन की आपूर्ति की योजना है।

Video देखें : Digipin के साथ होगी घरो की पहचान।

मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी विधायकों ने जोरदार नारेबाजी की, जिसके कारण विधानसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी। आखिरकार, अनुशासन भंग करने पर स्पीकर ने कार्रवाई करते हुए 30 विधायकों को सदन से निलंबित कर दिया। इस घटना ने राज्य की राजनीति में एक बार फिर खाद संकट को लेकर गर्माहट पैदा कर दी है

Video देखें : गनीव मजीठिया को लेकर भगवंत सिंह मान ने सुने क्या कहा।

Video देखें : BBMB पर पंजाब का ब्रेक,CISF तैनाती पर बड़ी अपडेट।