चंडीगढ़ कोर्ट की तरफ से MP Kangana Ranaut को समन

चंडीगढ़ । राजवीर दीक्षित

(Summons to Kangana Ranaut Over Controversial Film ‘Emergency’) हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को चंडीगढ़ कोर्ट ने समन जारी किया है। कोर्ट ने यह आदेश उनकी आने वाली फिल्म ‘इमरजेंसी’ पर सुनवाई करते हुए जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 5 दिसंबर तय की गई है।

जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रविंदर सिंह बस्सी ने अभिनेत्री के खिलाफ याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया कि कंगना रनौत ने फिल्म में सिखों की छवि खराब करने की कोशिश की है।

➡️ CCTV में कैद हुई वारदात, नही थम रहा नंगल में चोरियों का सिलसिला। Video देखने के लिए इस लिंक को क्लिक करें 

रविंदर बस्सी की ओर से याचिका में कहा गया है कि कंगना रनौत ने फिल्म बनाते समय इतिहास को पढ़े बिना फिल्म बनाई है। जिससे सिखों की छवि प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए वे अकेले जिम्मेदार नहीं हैं। इसके लिए स्क्रीनप्ले राइटर रितेश शाह और जी स्टूडियो भी जिम्मेदार हैं।