सुखपाल खैरा को अदालत का समन,CM के ओएसडी पर लगाए थे झूठे आरोप

चंडीगढ़। राजवीर दीक्षित
(Court Summons Sukhpal Khaira in Defamation Case Filed by CM’s OSD) कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा की मुश्किलें उस वक्त बढ़ गईं जब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के ओएसडी राजबीर सिंह ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया। आरोप है कि खैरा ने राजबीर सिंह पर सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से बेबुनियाद और झूठे आरोप लगाए हैं।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

इस मामले में अदालत ने खैरा को कोई भी बयान देने से रोकते हुए समन जारी किया है। उन्हें 11 अगस्त 2025 को अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है। साथ ही नोटिस में 72 घंटे के भीतर लिखित माफी की मांग की गई है।

Video देखें: बेटी को पता है पिता की मौत का कारण,सुन कर रेंगटे खड़े हो जाएंगे

सूत्रों के मुताबिक, यदि खैरा सोमवार तक माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। खैरा वर्तमान में भोलानाथ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक हैं।
यह मामला पंजाब की राजनीति में एक नया मोड़ ले सकता है, जहां विपक्षी नेताओं के बयानों पर अब कानूनी शिकंजा कसता नजर आ रहा है।

Video देखें: फौज के हवाले, BBMB-भाखड़ा-नंगल बांध,बोर्ड ने जमा करवाये 8.5 करोड़,’हाईब्रीड मोड’ पर होगी सुरक्षा