नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Deadly Wildfires Ravage Chile)दक्षिण अमेरिकी देश चिली इन दिनों भीषण प्राकृतिक आपदा की चपेट में है। मध्य और दक्षिणी चिली के जंगलों में लगी विनाशकारी आग ने अब तक भारी तबाही मचाई है। इस भीषण अग्निकांड में कम से कम 18 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि हजारों परिवार अपने घरों से बेघर होने को मजबूर हो गए हैं। हजारों एकड़ में फैले जंगल जलकर खाक हो चुके हैं और सैकड़ों रिहायशी इलाके आग की चपेट में आ गए हैं, जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल है।
➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिली के राष्ट्रपति गैब्रियल बोरिक ने मध्य बायोबियो और नुब्ले क्षेत्रों में ‘आपदा की स्थिति’ घोषित कर दी है। राजधानी सैंटियागो से करीब 500 किलोमीटर दूर स्थित इन इलाकों में आग तेजी से फैल रही है। सुरक्षा मंत्री लुईस कोरडेरो के अनुसार, इस फैसले से सेना की मदद ली जा सकेगी, ताकि करीब 8,500 हेक्टेयर क्षेत्र में फैली आग पर काबू पाया जा सके। प्रशासन के आंकड़ों के मुताबिक, लगभग 50 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
Video देखें: BBMB इंफोर्समेंट विभाग का बड़ा ‘एक्शन’,बाजारों में हड़कम्प,नाजायज कब्जो को हटाने पहुंची टीम ने दिए दो टूक आदेश !
हालांकि, जमीनी हालात सरकार के दावों पर सवाल खड़े कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और नागरिकों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। तटीय कस्बे पेंको के मेयर रोड्रिगो वेरा ने आरोप लगाया है कि कई घंटों तक मदद नहीं पहुंची, जिससे हालात और बिगड़ गए। लोगों का कहना है कि आग आधी रात को अचानक भड़की, जिससे कई परिवारों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
Video देखें: “जिनके अपने घर शीशे के हो वह दूसरों के घरों पर पत्थर नही मारते”, सुने एक ऐसी खबर जिसके बाद आपके भी शरीर के रेंगटे खड़े हो जाएंगे।
भीषण गर्मी और तेज हवाओं ने आग बुझाने के प्रयासों को और कठिन बना दिया है। तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। कई इलाकों में स्कूल, चर्च, वाहन और खेत पूरी तरह तबाह हो गए हैं। खेतों और जली हुई कारों से मिली लाशों ने हालात की भयावहता को और उजागर कर दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी ऐसी त्रासदी नहीं देखी।

















