ओ तेरी! महिला ने अंडरगारमेंट्स में छिपाकर लाया 1 करोड़ का सोना, एयरपोर्ट पर ऐसे हुई गिरफ्तार

नई दिल्ली। राजवीर दीक्षित
(Foreign woman caught smuggling ₹1 crore gold hidden in undergarments at Delhi Airport)दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर कस्टम विभाग ने बड़ी सफलता हासिल की है। अधिकारियों ने एक विदेशी महिला यात्री से करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य का सोना ज़ब्त किया है, जिसे वह चतुराई से अपने अंडरगारमेंट्स में छिपाकर लाई थी। यह महिला यांगून (म्यांमार) से फ्लाइट नंबर 8M 620 के जरिए दिल्ली पहुंची थी।

➡️ हमारे Video चैनल को देखने के लिए इस Line को Click करें, Follow करें व Like करें। आपको Updates मिलते रहेंगे।

सूत्रों के अनुसार, महिला ग्रीन चैनल से बाहर निकलने की कोशिश कर रही थी, जो उन यात्रियों के लिए होता है जिनके पास कोई प्रतिबंधित या टैक्स योग्य वस्तु नहीं होती। लेकिन जब कस्टम अधिकारियों ने उसे तेज़ी से एयरपोर्ट से बाहर जाते देखा, तो उन्हें शक हुआ और तत्काल उसकी तलाशी ली गई।

Video देखें: भाजपा-कांग्रेस की जुगलबंदी,लोग देख-देख ले रहे है स्वाद,हो रहे है

तलाशी के दौरान अधिकारियों के होश उड़ गए, जब यह सामने आया कि महिला ने अपने अंडरगारमेंट्स में छह सोने के बिस्कुट छिपा रखे हैं। बरामद सोने का वजन करीब 997.5 ग्राम और अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
अधिकारियों ने तत्काल सोना ज़ब्त कर लिया और महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि वह किसी बड़े तस्करी गिरोह का हिस्सा हो सकती है।

Video देखें: बर्खास्त DIG हरचरण सिंह भुल्लर के बाद रोपड़ के इस नौजवान ने अपनी जान को बताया खतरा।

कस्टम विभाग ने कहा है कि एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ा दी गई है और इस तरह के मामलों पर विशेष नजर रखी जा रही है, ताकि सोने की तस्करी की हर कोशिश नाकाम की जा सके।

Video देखें: तजाकिस्तान में फंसे युवकों का मामला बिगड़ा,3 थानों में शिकायत।